राष्ट्रीय खबरें

इस होली सिर चढ़कर बोली, गैर प्रांत की शराब

पुलिस ने संभाली कमान, शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ त्यौहार

गौड़ की आवाज संवाद सुलतानपुर। गैर प्रांत की अवैध शराब को रोक पाने में इस बार भी आबकारी विभाग नाकाम रहा। इस होली में शौक़ीनों के सिर जिले के तराई इलाकों में तैयार कच्ची शराब के अलावा दिल्ली, हरियाणा प्रांत की मदिरा चढ़कर बोली। इन सबके बीच आबकारी महकमें के खाकीधारी फील्ड से नदारद रहे। भला हो सिविल पुलिस का जिसने पिछले कई दिनों से कड़ी मशक्कत कर होली के पर्व व जुमें की नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया।हर साल की तरह इस बार भी होली पर गैर प्रांतों से लाई गई शराब जिले में धड़ल्ले से बेची गई। खासकर दिल्ली और हरियाणा की ब्रांडेड शराब की खपत अधिक रही, जबकि तराई क्षेत्रों में बनी कच्ची शराब ने भी शौकीनों को अपनी ओर आकर्षित किया। आबकारी विभाग की उदासीनता के चलते यह गोरखधंधा बिना किसी बाधा के जारी रहा। हालांकि, कानून व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी सिविल पुलिस ने बखूबी निभाई। पुलिस प्रशासन ने पहले से ही सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे, जिसके चलते होली और जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। गश्त और निगरानी के चलते जिले में क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button