क्राइम दुर्घटना

होली खेलकर लौट रहे 4 दोस्तों की मौत

कार ने 2 बाइकों को 100 मीटर घसीटा, गुस्साए लोगों ने गाड़ी में आग लगाई

हैदरगंज गौड़ की आवाज संवाद अयोध्या।जिले बीकापुर तहसील के हैदरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार XCV ने बाइक सवार 4 युवकों को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। करीब 100 मीटर तक लाश को घसीटते ले गया।हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। इससे रोड पर भीषण आग लग गई।
होली खेलकर घर लौट रहे चार युवकों की हादसे में जान चली गई। चारों दोस्त दो बाइकों पर सवार थे। रास्ते में तेज रफ्तार कार ने पीछे से दोनों बाइकों को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार ड्राइवर बाइक सवारों को 100 मीटर तक घसीटते ले गया।
सड़क पर रगड़ने से दोनों बाइकों में आग लग गई। और धू-धू कर जले लगीं। गुस्साए ग्रामीणों ने कार को आग के हवाले कर दिया। सूचना पाकर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। कार ड्राइवर भी घायल हुआ है। ये हादसा हैदरगंज के पाराराम गांव के पास हुआ। एक साथ चार मौतों से उनके गांव में मातम है।
हैदरगंज की तरफ से कार चौरे बाजार की तरफ जा रही थी। कार ड्राइवर भास्कर उपाध्याय चला रहा था। रास्ते में रमवाकला अस्पताल के आगे उसने एक साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से साइकिल चालक पाराराम निवासी अंकित (20) घायल हो गए। वहां पर मौजूद होली खेलने आए लोगों ने बाइक से भाग रही कार का पीछा किया। भास्कर उपाध्याय ने घबराहट में दो बाइकों में टक्कर मार दी। इसके चलते दोनों बाइक में आग लग गई। मौके पर चार लोगों की मौत हो गई।
हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आक्रोश जताया और कार में आग लगाकर हंगामा शुरू कर दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह, सीओ पियूष पाल, नायब तहसीलदार रामखेलावन के अलावा बीकापुर कोतवाली, तारुन और थाना हैदरगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने आरोपी भास्कर उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है। वह हैदरगंज के बैसुपाली का रहने वाला है।
मृतकों की हुई शिनाख्त
मृतकों में हैदरगंज के पाराराम निवासी राम केवल (50), इंद्रजीत (32), राम सजीवन (42) और सुल्तानपुर के कूरेभार निवासी जेठू (38) की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button