अनिकेत कुमार यादव उर्फ गांगूली यादव पर एक पास के युवक ने किया चाकू से जान लेवा हमला
गौंड कि आवाज संवाददाता
अनिकेत कुमार यादव उर्फ गांगूली यादव पर एक पास के युवक ने किया चाकू से जान लेवा हमला
गौंड कि आवाज संवाददाता
रामपुर प्रतापपुर देवरिया
श्रीरामपुर थाना के पुलिस चौकी रामपुर प्रतापपुर चौकी क्षेत्र के ब्रह्मचारी टोला रामपुर प्रतापपुर के अनिकेत कुमार यादव (उर्फ) गांगूली कुमार यादव पुत्र बलिंद्र यादव द्वारा दिनांक 14/03/2025 के पास के रविराज यादव पुत्र रविन्द्र यादव के साथ किसी बातों को लेकर कहा सुनी हुई थी जो आज सुबह करी 10 बजे अनिकेत कुमार यादव उर्फ गांगूली कुमार यादव आपने घर से शौच करने गया था कि उधर घात लगाए बैठे रविराज यादव ने चाकू से हमला कर अनिकेत कुमार यादव को बुरी तरह घायल कर देते है वही आस पास के लोग द्वारा अनिकेत कुमार यादव (उर्फ ) गांगूली कुमार यादव की गंभीर हालत में देख कर चौंकी प्रभारी बलिराम सिंह को आनन फानन में सूचना दी वही सूचना पाते ही चौकी पर मौजूद पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच कर अनिकेत कुमार यादव उर्फ गांगूली कुमार यादव को स्वस्थ केंद्र बनकटा उपचार के लिए भेज कर l आगे की करवाई में जुड़ गई
वही प्राप्त समाचार के अनुसार बताया जाता है कि आय दिन रामपुर प्रतापपुर क्षेत्र में अराजक तत्वों का मनोबल बढ़ते जा रहा है