मेनका संजय गांधी ने मिश्रौली में नुक्कड़ सभा को किया सम्बोधित
गौड़ की आवाज संवाददाता प्रतीक मिश्रा
जयसिंहपुर।सुलतानपुर जिले के क्षेत्र में भाजपा की मौजूदा सुल्तानपुर की सांसद व लोकसभा सुल्तानपुर की भाजपा प्रत्याशी मेनका संजय गांधी ने आज गुरुवार को जयसिंहपुर क्षेत्र के मिश्रौली गांव में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया|अपने सम्बोधन में मेनका ने कहा कि मैं एक मां हूं और एक मां ही अपने जिलेवासियों को दुःख दर्द को सही से समझ सकती है और मेरा एक ही प्रयास रहता है कि हर व्यक्ति की समस्या का समाधान हो जो मैं करने की पूरी कोशिश करती हूं||जो जो जनता ने मांगा मैंने अपने पांच साल के कार्यकाल में देने का प्रयास किया है और लोगों की मदद की है|अगर कोई रात 12 बजे फोन करें तो उसकी भी समस्या को करतीं हूं हल||इसके बाद जयसिंहपुर क्षेत्र के विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने वहां पर मौजूद लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार मोदी योगी के नेतृत्व में विकास के पथ पर कार्य कर रही है और हर व्यक्ति का समुचित विकास हो इसके लिए प्रतिबद्ध है और बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के लोगों का विकास कर रही है| इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी महिमा शंकर द्विवेदी, मण्डल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा, महामंत्री रामकेश,रत्नेश , अंबुज मिश्र, रामपूजन दूबे, दलजीत सिंह, मनोज कसौधन, मीडिया प्रभारी प्रतीक मिश्र,प्रधान अतुल पांडे, राजमणि मिश्र पूर्व प्रधान, अखिलेश सिंह,जय मुकुंद, सीताराम पंडित ,शुभम पाण्डेय, आदर्श मिश्र, जिला पंचायत नन्दन चतुर्वेदी, भोला मिश्र,सोनू मिश्र, गंगा प्रसाद तिवारी,पप्पू पाण्डेय,रामबक्स सिंह,रंजीत मौर्य,शुभम पाण्डेय,महिला मोर्चा रेखा निषाद ,रेनू तिवारी, रीता अग्रहरि,शालिनी धुरिया ,आदि भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता और क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहें|