नशामुक्ति के लिए जीवन में आध्यात्मिकता जरूरी
नशामुक्ति के लिए जीवन में आध्यात्मिकता जरूरी

श्योपुर, गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सहयोग से विजयपुर क्षेत्र में नशा मुक्त जीवन को लेकर जागरूकता लाने के लिए नशा मुक्त भारत यात्रा आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को जनपद पंचायत विजयपुर के सभागार में ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई के दौरान उपस्थित लोगो तथा विभिन्न विभागो के अधिकारियों, कर्मचारियों को नशामुक्ति का संदेश देते हुए अन्य लोगों को नशा छोडने के लिए प्रेरित करने हेतु संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर एसडीएम अभिषेक मिश्रा, सीईओ जनपद आफिसर सिंह गुर्जर, सीडीपीओ सुश्री ज्योति चतुर्वेदी एवं नरेंद्र कुमार त्यागी समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी, विजय आदि उपस्थित थे।नशा मुक्त भारत अभियान की प्रभारी बीके शशि बहन ने कहा कि हमारे जीवन में आध्यात्मिकता होनी चाहिए तथा हम अपने घर परिवार व्यवसाय कारोबार में रहते हुए भी अपने आप को आध्यात्मिक बना सकते हैं। इसके लिए हमें हमारे जीवन में ध्यान योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए तथा कहा कि ध्यान के लिए ज्ञान जरूरी है और वह ज्ञान सत्संग से मिलता है, मेडिटेशन तथा परमात्मा की याद के बारे में बताते हुए कहा कि हम जिसे याद करना चाहते हैं उसके बारे में यथार्थ ज्ञान होना चाहिए। उसके बाद उसके साथ संपर्क स्थापित करें, फिर मन व बुद्धि से ध्यान एकाग्र करें तत्पश्चात संवाद स्थापित करें और फिर आत्म अनुभूति करें।जब हम आत्मा की अनुभूति कर लेते हैं तो परमात्मा शक्ति से हमारी आत्मिक शक्तियों का विकास होता है जिससे निश्चित रूप से हम किसी भी प्रकार के नशा या बुराई या अवगुण या कमी कमजोरी से अपने आप को बचा के रख सकते हैं। मेडिकल विंग टीम के सदस्य चंद्र प्रकाश शर्मा ने इस अवसर पर नशामुक्त जीवन पर अपने विचार व्यक्त किये।