राष्ट्रीय खबरें

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वशसाशी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एव चिकित्सालय सुल्तानपुर में एक जागृत कार्यक्रम का आयोजन

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वशसाशी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एव चिकित्सालय सुल्तानपुर में एक जागृत कार्यक्रम का आयोजन

सुल्तानपुर जिले के क्षेत्र में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वशसाशी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एव चिकित्सालय सुल्तानपुर में एक जागृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एस के गोयल, नोडल एनसीडी डॉ के सरोज डी पी एम के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारम्भ किया गया ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वार लोगों को अवगत कराया गया कि जो व्यक्ति अपने दिनचर्या का कार्य ,अपने कार्यस्थल या स्कूल या संस्था के कार्य का निर्वाहन सही ढंग से कर पा रहा है वह व्यक्ति मानसिक रूप से स्वस्थ होता है अगर इससे हटकर व्यक्ति में कोई लक्षण पाये जाते हैं तो फिर ऐसे व्यक्ति मानसिक रुप से ग्रसित हो सकते हैं अत: ऐसे व्यक्तियों को मानसिक विशेषज्ञ से सलाह लेने की आवश्यकता है ।मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एस के गोयल के द्वार भारत सरकार द्वार चलाये जा रहे टेलीमानंस काउंसलिंग की व्यवस्था के बारे में बताया कि टोल फ्री नंबर 14416 पर कॉल करके मानसिक समस्याओं के बारे में समाधान प्राप्त कर सकते हैं, नोडल एन सी डी डॉक्टर एसके सरोज ने जनमानस से मानसिक समस्याओं के बारे में खुलकर बात करने की अपील करते हुए कहा कि वह अपनी मानसिक समस्याओं पर खुलकर बात करें और समाज में फैली भ्रांति और गलतफहमियों को दूर करें।डॉक्टर एस अम्मार ने मासिक रोग के लक्षण तथा उनके इलाज के बारे में बताया ।काउंसलर मीनू कुमारी के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया । अंत में इस कार्यक्रम में आये हुए समस्त अतिथि , विद्यार्थियों का धन्यवाद किया गया । इस कार्यक्रम में अर्पित पटेल, विक्रम सिंह ,रमेंद्र कुमार ,प्रदीप गुप्ता ,प्रेम मिश्रा तथा एन सी डी के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button