सड़क हादसे में घायल पत्रकार की प्रयागराज मे इलाज के दौरान मौत
मौत की खबर मिलतें पत्रकार जगत में शोक व्याप्त सोमवार आज दिनांक 24/02/025 को होगा अंतिम संस्कार

गौड़ की आवाज ब्यूरो संदीप कुमार*कौशाम्बी* मनौरी राकेश केसरवानी पत्रकार सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे जिनका इलाज इलाहाबाद के अस्पताल में चल रहा था इलाज के दौरान रविवार की देर रात्रि राकेश केसरवानी की अन्तिम सांसे थम्म गई है जोकि मनौरी कस्बे के राकेश केसरवानी पत्रकार रहने वाले थे। उनकी मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा है बता दें कि राकेश केसरवानी अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जिला कौशाम्बी के मनौरी से संवाददाता थे पत्रकार की मौत की जानकारी मिलते ही पत्रकारों में शोक ब्याप्त हो गया राकेश केसरवानी का अंतिम संस्कार सोमवार को होगापिपरी थाना क्षेत्र के मनौरी बाजार के राकेश कुमार केसरवानी पत्रकार और उनकी पत्नी 10 फरवरी को बाइक से प्रयागराज महाकुंभ संगम स्नान करने जा रहे थे जैसे ही बाइक सवार पत्रकार दंपति पूरामुफ़्ती थाना क्षेत्र के कृष्ण मंदिर के पास पहुंचे चार पहिया लग्जरी कार का टायर फट जाने से पत्रकार दंपत्ति की बाइक में कार पलट गई थी दुर्घटना में पत्रकार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए थे इलाज के दौरान इलाहाबाद के अस्पताल में रविवार को उनकी मौत हो गई है