उत्तर प्रदेश
9-14 साल की बच्चियों को लगाई गई वैक्सीन, डॉ. मानसी तोमर ने किया टीकाकरण
9-14 साल की बच्चियों को लगाई गई वैक्सीन, डॉ. मानसी तोमर ने किया टीकाकरण

गौड़ की आवाज ब्यूरो सुल्तानपुर में महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। इनरव्हील क्लब सुल्तानपुर ने हनुमंत मैटर्निटी एंड ट्रामा सेंटर में टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया। डॉक्टर मानसी तोमर ने 9 से 14 वर्ष की बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन लगाई।आंकड़ों के अनुसार, सर्वाइकल कैंसर से प्रभावित हर 10 में से 4 महिलाओं की मृत्यु हो जाती है। लेकिन समय पर वैक्सीनेशन से इस बीमारी से बचा जा सकता है। कार्यक्रम में बच्चियों के साथ उनके परिजन भी मौजूद रहे।इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष अलका गुप्ता ने सुल्तानपुर की महिलाओं को वैक्सीन के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में क्लब की प्रमुख सदस्य गीता सिंह, रंजना शंकर और ज्योति सेठ सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।