बालिका वर्ग में वंदना ,तो बालक वर्ग में उमाशंकर रहे बेस्ट चैंपियन
खेल से सहभागिता एवं सामूहिकता का विकास होता है _ डॉ पवन कुमार राय गौंड कि आवाज संवाददाता चन्दन कुमार गुप्ता भाटपार रानी देवरिया

बालिका वर्ग में वंदना ,तो बालक वर्ग में उमाशंकर रहे बेस्ट चैंपियन
खेल से सहभागिता एवं सामूहिकता का विकास होता है _ डॉ पवन कुमार राय
गौंड कि आवाज संवाददाता चन्दन कुमार गुप्ता भाटपार रानी देवरिया
भाटपार रानी मदन मोहन मालवीय शिक्षा संस्थान के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक प्रतियोगिता के दौरान बालिका वर्ग में वंदना शर्मा तो बालक वर्ग में उमाशंकर यादव वेस्ट चैंपियन रहे हैं। वंदना शर्मा ने 100 मी, 200 मी दौड़ एवं हैमर थ्रो में स्वर्ण पदक हासिल की है। वहीं दूसरी तरफ उमाशंकर यादव ने 200 मी, 400 मी एवं 600 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक अर्जित किया है।
खेल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ पवन कुमार राय एवं प्राचार्य प्रोफेसर सतीश चंद्र गौड़ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक देकर उनका उत्सव आवर्धन किया। डॉक्टर पवन कुमार राय ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि संस्थान के खिलाड़ी अपने जज्बे एवं इरादों की आग को कभी बूझने मत देना, परिश्रम की इंधन से इरादों की जो आग आप ने जलाया है ,उसे शिखर तक पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि खेल से सहभागिता एवं सामूहिकता का विकास होता है|प उन्होंने बेटियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि खेल में बेटियों को प्रारंभ में समाज का ताना सुनना पड़ता है, किंतु जब स्वर्ण पदक लेकर के घर लौटती है तो ताने देने वाले ही लोग गुलदस्ते लेकर पहले खड़े रहते हैं। डॉक्टर राय ने कहा कि इस संस्थान के बच्चे विश्वविद्यालय में अन्तर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता में तथा जनपदीय खेल प्रतियोगिता में सफलता का झंडा बुलंद किया है। प्राचार्य प्रोफेसर सतीश चंद्र गौड़ ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि हार एवं जीत खेल का हिस्सा है जीवन भी इसी प्रकार चलता है। दृढ़ संकल्प से सफलता हासिल होती है। डरने से कुछ भी हासिल होने वाला नहीं । खेल में हिस्सा लेने पर विसफलता हाथ लगती है तो तजुर्बा प्राप्त होगा और वह तजुर्बा सफलता की राह दिखाएगा। अति विशिष्ट अतिथि उत्कर्ष नारायण राय ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल प्रतियोगिता करना ही नहीं बल्कि छात्रों में अनुशासन, सहयोग एवं टीम भावना विकसित करना है।संस्थान के प्रबंधक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में बंदना शर्मा की टीम सफलता हासिल की, वंदना पांडेय की टीम द्वितीय विजेता रही। बालक वर्ग में प्रियांशु की टीम विजेता एवं रोशन की टीम उप विजेता रही। रास्ता कस्सी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में सिमरन की टीम विजेता एवं शाहजहां की टीम उप विजेता रही। बालक वर्ग में आदर्श मद्धेशिया की टीम विजेता एवं रोशन पांडेय की टीम उप विजेता रही। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में स्वर्ण कांस्य एवं रजत पदक प्राप्त करने वाले प्रतिभागी इस प्रकार है डिस्कस थ्रो बालक वर्ग-अंकित कुमार यादव,आलोक कुमार,अनूप कन्नौजिया।1500 मीटर दौड़ बालक वर्ग-विकास कुमार,नितेश कुमार,धन्नू कुमार।डिस्कस थ्रो- अनूप कन्नौजिया,अंकित यादव,पियूष यादव-हेमस थ्रो बालिका वर्ग में बन्दना शर्मा,आर्या सिंह,गुनगुन कुमारी। 400 मीटर दौड प्रतियोगिता बालक वर्ग-नितेश यादव, अभिषेक, धनंजय। 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता बालिका वर्ग- में श्वेता ,शिवानी शर्मा ,नीलम कुमारी। जेवलिन प्रतियोगिता बालक वर्ग में धनंजय कुमार गौड़,शानू सिंह,पंकज कुमार। 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता बालक वर्ग- उमाशंकर यादव,संदीप प्रसाद,धन्नू कुमार।200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता बालिका वर्ग में वन्दना शर्मा,आँचल कुशवाहा,शिवानी शर्मा।डिस्कस थ्रो बालिका वर्ग-आर्या सिंह,सान्या शर्मा,खुशी सिंह।800 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में श्वेता ,सोनम कुमारी,पिया कुशवाहा। त्रिपल जैम बालक वर्ग में नितेश यादव, अभिषेक कुमार, संदीप प्रसाद, 100 मी दौड़ बालिका वर्ग मनीषा, तान्या शर्मा ,साम्या शर्मा 100 मी दौड़ बालक वर्ग में उमाशंकर यादव, पीयूष चौहान ,अभिषेक कुमार ,लंबी कोर्ट बालिका वर्ग मनीषा, वंदना शर्मा ,प्रिया सिंह , तीन किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता बालिका वर्ग में प्रियंका कुशवाहा, मनीषा, शाहजहां खातून, 5 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता बालक वर्ग अंकित कुमार कुशवाहा, विशाल गौड़ ,संदीप प्रसाद ,जैवलिन प्रतियोगिता बालिका वर्ग शाहजहां खातून, प्रियंका, सोनालिका कुमारी ने क्रमशः स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक जीता है। इस दौरान प्रोफेसर मनोज कुमार राम अवतार वर्मा सुधीर शुक्ला, पूर्व प्राचार्य राकेश कुमार, क्रीड़ा प्रभारी डॉक्टर कमलेश कुमार, शिवप्रसाद ,प्रवीण शाही शिव प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन डॉक्टर दिनेश कुमार शर्मा ने की।