मनेछा में आयोजित बाल मेला में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
विज्ञान प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम बना आकर्षण

जौनपुर गौड़ की आवाज जिला ब्यूरो प्रमुख उमेश कुमार सिंह खेतासराय बादशाही स्थित फुरकानिया हायर सेकेंड्री स्कूल परिसर में रविवार को बाल मेला का आयोजन किया गया। जिसमें खेलकूद की प्रतियोगिता कराई गई। मेला में प्रतिभागी छात्रों ने प्रदर्शनी भी लगाई। स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह बाल मेला संयुक्त रूप से इंस्टीट्यूट फॉर सोशल डेमोक्रेसी और आजाद शिक्षा केन्द्र की ओर से लगाई गई। जोड़ी रेस में अब्दुल्ला को प्रथम और मो.फहद दूसरे स्थान मिला। पेंटिंग में हारिम फात्मा को पहला स्थान मिला। रस्सी कूद में अस्मिता प्रथम और मौसम दूसरे स्थान पर रही। रिंग थ्रो में धीरज अव्वल रहे तो रोहिणी को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। स्लो साइकिल रेस में रेशमा को प्रथम और दिव्यांगी को दूसरा स्थान मिला। आयोजक आजाद शिक्षा केंद्र के ट्रस्टी निसार अहमद खान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। मास्टर अख्तर खान, मोहम्मद इरफान और प्रधान प्रतिनिधि सिराज अहमद ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सहयोग में अवधेश कुमार यादव, प्रभा देवी, नीलम, नेहा, कुशाग्र, मनोज, सुुफियान,दीपा विश्वकर्मा, आफ़ताब, ज्योतिका रहे।