उत्तर प्रदेश

सुल्तानपुर में मदरसा बोर्ड परीक्षा की पूरी तैयारी: 17 से 22 फरवरी तक 10 केंद्रों पर होगी परीक्षा, 1683 छात्र-छात्राएं होंगे शामिल

गौंड कि आवाज संवाददाता

सुल्तानपुर में मदरसा बोर्ड परीक्षा की पूरी तैयारी: 17 से 22 फरवरी तक 10 केंद्रों पर होगी परीक्षा, 1683 छात्र-छात्राएं होंगे शामिल

गौड़ कि आवाज संवाददाता

सुल्तानपुर जिले में मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। 17 फरवरी से 22 फरवरी तक चलने वाली इन परीक्षाओं में कुल 1683 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता चौरसिया के अनुसार, परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी – सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक।जिले में कुल 10 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें प्रमुख हैं – मदरसा जामे अरबिया खैराबाद (253 छात्र), अन्जुमन मदरसा हबीबिया (165 छात्र), मदरसा इस्लामियां नरहरपुर (274 छात्र), और मदरसा आईशा सिद्दीका लिलबनात (165 छात्रा)। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी रहेगी।परीक्षाओं की निष्पक्षता और सुचारू संचालन के लिए प्रशासन ने 5 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं, जो परीक्षा केंद्रों का नियमित निरीक्षण करेंगे। परीक्षा केंद्रों में राज्यानुदानित और स्थायी मान्यता प्राप्त मदरसे शामिल हैं, जिनमें आलिया और उच्च आलिया स्तर के छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button