श्रद्धालुओं की सेवा सहायता में योगदान कर रहा कटका क्लब
श्रद्धालुओं की सेवा सहायता में योगदान कर रहा कटका क्लब

कटका खानपुर,सुल्तानपुर गौड़ की आवाज राज बहादुर राना –प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ में स्नान करने दूर-दूर देश के अलग-अलग राज्यों से पहुंच रहे श्रद्धालुओं को जिले में स्वागत करते हुए उनके ठहरने, भोजन, इलाज इत्यादि की सुगम व्यवस्था करके कटका क्लब सामाजिक संस्था लगी हुई है । सड़क पर जाम ना लगे इसके लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं और उसके साथ एंबुलेंस को रास्ता दे इस अभियान को व्यापक पैमाने पर चलाए जा रहा है। द्वारिकागंज चौकी प्रभारी अभियान में शामिल हैं।सुल्तानपुर-प्रयागराज हाइवे पर संगम महाकुंभ में मौनी अमावस्या को स्नान करके भगवान श्रीराम का दर्शन करने अयोध्या जाने वाले भारी संख्या में दर्शनार्थियों की सेवा भाव से कटका क्लब अध्यक्ष सौरभ मिश्रा विनम्र संस्था के साथियों के साथ खाने पीने के सामान चाय बिस्किट, पानी इत्यादि लेकर बीते एक सप्ताह से हाइवे पर निरंतर डटे हुए हैं। जानकारी देते हुए सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि बीते एक सप्ताह से जिले के अयोध्या प्रयागराज हाइवे पर अत्यधिक जाम में फंसे श्रद्धालुओं की सेवा निरंतर की जा रही है। यह सेवा जब तक रोड पर जाम रहेगा तब तक संस्था के पदाधिकारी रोड पर उतर के यात्रियों के लिए कार्य भरसक सुविधा जनक कार्य करते करेंगे । इसी कार्यक्रम में कल रात्रि 12 बजे तक तहरी वितरण किया गया है।देश के अलग-अलग राज्यों से आए श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए जगह जगह सेवादार खाने पीने का सामन लेकर वाहनों से यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं की मदद कर रहे हैं। इस अभियान में अपना सहयोग दे रहे हैं राजकुमार मिश्रा, शिक्षक सर्वेशकांत वर्मा, प्रधाध्यापकी कांति सिंह, सुधांशु तिवारी, क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रतापगढ़ अमरजीत मिश्रा, शीतला प्रसाद पांडे, वीर विक्रम सिंह, ऋषभदेव शुक्ला, कृष्ण प्रसाद अग्रहरी के साथ बाजार के कई लोग शामिल है l