राष्ट्रीय छात्र संगठन एन एस यू आई का चला सदस्यता अभियान – अतुल सिंह
जनपद में होगा बड़ा सम्मेलन - यशस्वी सिंह

गौड़ की आवाज जिला ब्यूरो प्रमुख उमेश कुमार सिंह जौनपुर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई का सदस्यता अभियान की शुरुआत तिलकधारी महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर जिला अध्यक्ष यशस्वी सिंह के नेतृत्व में कैंप लगाकर संपन्न हुई कैंप का उद्घाटन उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सदस्य अतुल सिंह और प्रदेश सचिव सत्यवीर सिंह ने किया अतुल सिंह ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है इसी संगठन से निकलकर आज लाखों लोग देश के उच्चतम पदों पर विराजमान है प्रदेश सचिव सत्यवीर सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नहीं चाहती है कि नौजवान नेतृत्व में आगे आए यह सरकार शुरू से ही छात्र और नौजवान विरोधी रही है बाहुबलियों और पूंजी पत्तियों के इशारों पर पेपर लीक से लेकर नौकरियों में धांधली इस सरकार का पैसा बन चुका है जिला अध्यक्ष यशस्वी सिंह ने कहा कि जल्द ही छात्रों का एक बड़ा सम्मेलन जौनपुर मे होगा जिसमें देश के अलग-अलग विश्वविद्यालयों में छात्रों का नेतृत्व कर रहे नेताओं को जौनपुर में आमंत्रित किया जायेगा उन्होंने ने कहा तकरीबन ढाई सौ छात्रों ने सदस्यता ग्रहण किया और जनपद के अन्य कालेजों व विश्वविद्यालय में भी कैम्प का आयोजन किया जाएगा उक्त अवसर पर मनीष सिंह, शुभम यादव, अनुराग सिंह,रोशन सिंह,सूरज उपाध्याय, सत्यम श्रीवास्तव, दिव्यांश सिंह,सूरज सिंह, कार्तिकेय सिंह, ओम् सिंह, रितेश गौड़, अंकित सिंह, सहित दर्जनों एन एस आई के कार्यकर्ता मौजूद रहे