तीन तलाक पर पति समेत सात पर केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
तीन तलाक पर पति समेत सात पर केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
गौड़ की आवाज जिला ब्यूरो प्रमुख उमेश कुमार सिंह जौनपुर। महिला के साथ दहेज प्रताड़ना और तीन तलाक का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति समेत सात पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सम्मसपुर गांव निवासी पीड़िता शबनम ने बताया कि उसकी शादी 5 जुलाई 2012 को शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बद्दोपुर गांव निवासी तबरेज अहमद के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी। शादी में उसके परिवार ने डेढ़ लाख रुपये नगद के साथ फ्रिज, कूलर, बेड, बर्तन, वाशिंग मशीन और सोने के गहने समेत करीब ढाई लाख रुपये का सामान दहेज में दिया था।शादी के बाद से ही पति तबरेज अहमद, सास जरीना बेगम, जेठ परवेज अहमद, देवर जावेद अहमद, जेठानी नसरीन और नजरीन तथा देवर जमशेद अहमद ने मिलकर एक स्विफ्ट डिजायर कार और दो लाख रुपये की मांग शुरु कर दी। मांग पूरी न होने पर उसे शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी जाने लगी। दंपति के दो बच्चे 10 वर्षीय बेटी फलक और 2 वर्षीय बेटा शहजैन है। 17 अगस्त 2024 को शाम करीब 4 बजे पति और ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे बच्चों के साथ शाहगंज में एक किराए के कमरे में भेज दिया और जान से मारने की धमकी दी। अगले दिन से पति उसे छोड़कर चला गया।इसके बाद पति ने उसके मोबाइल नंबर पर तीन अलग-अलग तारीखों 5 नवंबर, 5 दिसंबर और 5 जनवरी को तलाक का मैसेज भेजा। पीड़िता के आरोपों के आधार पर पुलिस ने पति, सास, ननद और जेठ, देवर समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और जांच में जुट गई है।