स्टार क्लब ने आयोजित किया एक शाम अमर शहीदों के नाम
स्टार क्लब ने आयोजित किया एक शाम अमर शहीदों के नाम

गौड़ की आवाज जिला ब्यूरो प्रमुख उमेश कुमार सिंह शाहगंज, जौनपुर। द स्टार क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम “एक शाम अमर शहीदों के नाम” रामलीला मैदान में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों और डांस ग्रुपों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।बतौर अतिथि उप जिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया, तहसीलदार आशीष सिंह, प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कानपुर डांस एकेडमी ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि एसडीएक्स डांस ग्रुप शाहगंज द्वितीय स्थान पर और श्री विश्वकर्मा शिक्षा निकेतन शाहगंज तृतीय स्थान पर रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव सिंह एडवोकेट उर्फ डब्लू सिंह रहे। जबकि समापनकर्ता अमित सिंह रामनगर रहे। डॉक्टर ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन विवेक गुप्ता और जमीर अनवर खान ने किया। कार्यक्रम की सफलता में कमेटी के सदस्य सुनील यादव ललई, अरुण कुमार यादव, छोटू यादव, बाबर खान, शाहरुख खान, आरिफ शेख, प्रमोद यादव, आशीष कसेरा, मुन्ना यादव आदि का विशेष सहयोग सराहनीय रहा।अंत में विवेक कुमार गुप्ता और जमीर अनवर खान ने सभी दर्शकों, विद्यालयों और डांस ग्रुपों का आभार व्यक्त किया।