शाइन स्टार एकेडमी में गणतंत्र दिवस का उत्सव, देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों ने मोहा मन
शाइन स्टार एकेडमी में गणतंत्र दिवस का उत्सव, देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों ने मोहा मन

गौड़ की आवाज सुल्तानपुर। लौहर दक्षिण स्थित शाइन स्टार एकेडमी में गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण से हुआ। राष्ट्रगान की गूंज से माहौल देशभक्ति से भर गया। बच्चों ने देशभक्ति गीतों, नाटकों और नृत्य प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। स्वतंत्रता संग्राम, संविधान और भारतीय संस्कृति पर आधारित बच्चों के भाषणों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल प्रबंधक ने गणतंत्र दिवस के महत्व को समझाते हुए बच्चों को संविधान के प्रति जागरूक रहने और अपने कर्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अभिभावकों के साथ क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय परिसर में हर ओर देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। इस मौके पर एडवोकेट सूर्यनाथ यादव, शशांक पांडेय, विवेक, रंजीत यादव, देवतादीन निषाद, ग्राम सभा प्रधान शकील अहमद, मास्टर जफर, अजीज खान समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।