पुत्र के गायब होने से भयभीत पिता ने कप्तान से शिकायत की
स्थानीय लोगों सहित तमाम रिश्तों में खोजबीन
गौड़ कीआवाज संवाददाता राकेश तिवारी
बीकापुर अयोध्या। कोतवाली क्षेत्र के परोमा निवासी अशोक कुमार तिवारी ने भयभीत होते हुए बताया हैं, कि 18 वर्षीय पुत्र आदित्य 21 अप्रैल को दिन में तीन बजे से गायब होने पर स्थानीय लोगों सहित तमाम रिश्तों में खोजबीन करने पर कोई पता न चलने मोबाइल स्विच ऑफ / बंद होने से तरह-तरह से मन मे आशंका होने पर 22 अप्रैल को चौरे चौकी में जानकारी देने के बाद भी कोई पता नहीं चल सका है। आज पड़ोस के लोगों द्वारा आशंका व्यक्त की जा रही है कि गांव के वसीम अहमद की पुत्री उम्र लगभग 20 वर्ष की है जो दिल्ली में रहती है उसी के द्वारा मेरे पुत्र को बहला फैसला कर कहीं ले जाने की आशंका जताई जा रही है। गैर समुदाय होने से हम परिजन काफी भयभीत है कि मेरे पुत्र के साथ कोई अप्रिय घटना ना हो जाए जिसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या को ऑनलाइन शिकायत करके परिवार एवं पुत्र के प्राण की रक्षा की मांग की है।