प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाया जाए – संगीता पांडे
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाया जाए - संगीता पांडे

गौंड कि आवाज संवाददाता चन्दन कुमार गुप्ता तहसील भाटपार रानी देवरिया lभाटपार रानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार के दोनों तरफ निजी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया गया है जिसके संदर्भ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपार रानी के प्रभारी चिकित्साधिकारी इमामुद्दीन सिद्दीकी ने एवं बेलपार गांव की ग्राम प्रधान संगीता पांडे ने आज तहसील दिवस के अवसर पर तहसील मुख्यालय पर जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल को पत्र देकर यथाशीघ्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपार रानी के मुख्य द्वार के दोनों तरफ निजी दुकानदारों द्वारा जो अवैध कब्जा किया गया है उसको अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की हैl ज्ञातव्य है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार से सट्टे नाला है जिसमें निजी दुकानदारों द्वारा कूड़ा कचरा फेके जाने से नाली जाम हो जाता है जिससे नाली का पानी परिसर में पसर जाता है नाली में जल जमाव से काफी बदबू आती है जिससे संचारी रोग फैलने की पूरी संभावना बनी रहती है l इसके पूर्व 30 जुलाई 2024 को भी तहसील दिवस के अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा तहसील दिवस पर इस संदर्भ में पत्र देकर जिलाधिकारी देवरिया को अवगत कराया गया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई अस्पताल परिसर से ठीक पीछे कॉलोनी भी बसा हुआ है जिसमें रहने वाले लोग अस्पताल परिसर से होकर आते जाते हैं अगर मुख्य रोड से इनको रास्ता दिया जाता तो इनको भी परेशानी नहीं होती आए दिन अस्पताल परिसर में एंबुलेंस वगैरह खड़ा करने में भी काफी दिक्कत होती है l उक्त संदर्भ में आज बेलपार की ग्राम ग्राम प्रधान संगीता पांडे ने भी जिलाधिकारी देवरिया को पत्रक देकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जो बेलपार गांव के अंतर्गत आता है को मुख्य गेट के मुख्य द्वार के अगल-बगल दोनों तरफ दुकानदारों द्वारा अवैध अतिक्रमण एवं कब्जा किया गया है उसको अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है l उन्होंने बताया कि जनहित में यह काम बहुत ही आवश्यक है प्रशासन इसको संज्ञान में लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के दोनों तरफ अतिक्रमण को यथाशीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराकर जनहित में कार्य करें l