दो पुरुष समेत पाँच महिला को पुलिस ने शांति भंग में किया चालान
दो पुरुष समेत पाँच महिला को पुलिस ने शांति भंग में किया चालान

गौड़ की आवाज जिला ब्यूरो जौनपुर उमेश कुमार सिंह जौनपुर पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान के क्रम खेतासराय पुलिस टीम ने सोमवार को दो पुरुष समेत पाँच महिला को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि क्षेत्र के भदैला व लखमापुर से सात लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अंकित कुमार पुत्र लालजीत (25) नरवे थाना बरदह जिला आजमगढ़, चन्द्रकला पत्नी लालजीत (45), प्रदुम्न कुमार पुत्र नीबूलाल (25), सरोजा देवी पत्नी नीबूलाल (50) निवासीगण भदैला थाना खेतासराय, पिंका पङती श्रीवास्तव गौतम (36), किसमती पत्नी विनोद गौतम (52) निवासीगण लखमापुर को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया गया। सभी को थाने लाकर विधिक कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया।