उत्तर प्रदेश

तहसील मुख्यालय पर रहेगी दमकल वाहन

गर्मी का मौसम शुरु होते ही आग लगी की घटना में बेतहाशा

गर्मी का मौसम शुरु होते ही आग लगी की घटना में बेतहाशा वृद्धि होने पर उसकी रोकथाम के लिए शाहगंज क्षेत्राधिकारी अजित सिंह चौहान के प्रयास पर फायर ब्रिगेड की टीम को तहसील मुख्यालय पर रखने की अनुमति मिली है।बताते चलें कि जन प्रतिनिधियों के अथक प्रयास के बाद शाहगंज तहसील को फायर सब सटेशन की सौगात तो मिली, लेकिन सब सटेशन तहसील मुख्यालय से 10 किलो मीटर दूर खेतासराय थाना क्षेत्र के नौली गांव में बनाया गया है। आग लगने की घटना में जब तक फायर टीम मौके पर पहुंचती है तब तक काफी देर हो चुकी होती है। वहीं रास्ते में आजाद रेलवे क्रासिंग बंद मिलने पर तो घंटों की देरी से लोगों के गुस्से का शिकार भी होना पड़ता है।समस्या को गम्भीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी अजित सिंह चौहान ने पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ से मिल कर भीषण गर्मी के दिनों में दमकल वाहन के साथ टीम की व्यवस्था की गई। सीओ श्री चौहान ने बताया कि फायर ब्रिगेड दस्ता को नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित राजकीय महिला अस्पताल में रखा गया है। टीम के भोजन आदि की व्यवस्था कोतवाली के मेस में की गई जौनपुर जिले में कानून-व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। इसी क्रम में खेतासराय पुलिस टीम ने गुरुवार को पीस कमेटी के सदस्यों के साथ नगर में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च नगर के चौराहा से मुख्य मार्ग, पुरानी बाजार रोड होते चौराहे पर आकर सम्पन्न हो गया तथा क्षेत्र के मानीकलां, जमदहां, जैगहा, समेत अन्य इलाकों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने आम जनता से शांति और सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की। उन्होंने लोगों से किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने और क्षेत्र में अमन-चैन बनाए रखने का आग्रह किया। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि पुलिस पूरी तरह सतर्क है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। पीस कमेटी के सदस्यों ने भी नगरवासियों से आपसी भाईचारा बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि किसी भी संवेदनशील मुद्दे पर शांति बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल के साथ-साथ नगर के गणमान्य नागरिक, व्यापारी और समाजसेवी भी मौजूद रहे। प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है।इस अवसर पर नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा,रूपेश गुप्ता मोनू,जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, सभासद मो0 सलीम,सतीश यादव,मो0 असलम खान,अमित सोनकर, आदि लोग उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button