भगवान श्री राम के शोभायात्रा में उमड़ा आस्था का जन सैलाब
गौंड कि आवाज संवाददाता चन्दन कुमार गुप्ता भाटपार रानी तहसील प्रभारी देवरिया

भगवान श्री राम के शोभायात्रा में उमड़ा आस्था का जन सैलाब
धूमधाम से मनाया गया भगवान श्री राम का जन्मोत्सव
गौंड कि आवाज संवाददाता चन्दन कुमार गुप्ता भाटपार रानी तहसील प्रभारी देवरिया l
भाटपार रानी उपनगर के सुप्रसिद्ध श्री राम जानकी मंदिर परिसर में श्री राम जानकी मंदिर समिति एवं ट्रस्ट के तत्वाधान में विगत वर्षों की भांति इस बार भी मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया l जैसे ही दोपहर के 12:00 बजे पूरा मंदिर परिसर ढोल नगाड़े घंटी की आवाजों से गूंज उठा जय श्री राम के नारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा मंदिर में जजमान के रूप में संजय कुमार जायसवाल पवन कुमार गुप्ता प्रेमलता गुप्ता नगर पंचायत अध्यक्ष एवं जितेंद्र गुप्ता और जीतू गुप्ता ने पूजा अर्चन किया l तत्पश्चात भगवान श्री राम के मूर्ति का पूजन आदित्य ब्रह्मचारी एवं उनके साथ कमेटी के लोगों ने किया उसके बाद भगवान श्री राम की शोभायात्रा श्री राम जानकी मंदिर परिसर से निकला शोभायात्रा में हाथी घोड़े विभिन्न प्रकार की झांकियां रथ और सैकड़ो नवयुवक भगवान श्री राम का झंडा लिए जय श्री राम के नारा लगा रहे थे शोभायात्रा श्री राम जानकी मंदिर से चलकर आर्य समाज मंदिर शिव मंदिर होते हुए नगर पंचायत गेट दुर्गा मंदिर स्टेशन रोड होते हुए बेलपार चौराहा वापस BRD रोड स्टेशन रोड मालवीय रोड बापू रोड होकर रतसिया मोड होते हुए थाना गेट से वापस मस्जिद रोड आर्य चौक होते हुए वापस पुणे श्री राम जानकी मंदिर पर जाकर समापन हुआ l उक्त अवसर पर भाटपार रानी के यशस्वी विधायक सभाकुंवर कुशवाहा श्री राम जानकी मंदिर समिति के प्रबंधक रामदरश गुप्ता नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय कुमार गुप्ता अजय कुमार बरनवाल राम आशीष गौड़ कुंवर जी वर्मा जितेंद्र जायसवाल विजय कुमार मद्धेशिया दीपक गुप्ता हनुमान जायसवाल राजेश कुमार गुप्ता देवेश गुप्ता आशुतोष गुप्ता डॉक्टर कन्हैया लाल गुप्ता पत्रकार संजय कुमार गुप्ता पत्रकार प्रमोद कुमार गुप्ता भगवान श्री राम के शोभायात्रा के संयोजक आदित्य ब्रह्मचारी दुर्गेश्वरी सोनी कन्हैया गुप्ता शिवम गुप्ता धीरज चौरसिया विक्कू गुप्ता शेखर चौहान आशीष बरनवाल रहे एवं धर्मेंद्र कुशवाहा विशंभर पांडे मंडल अध्यक्ष भाजपा राजेंद्र जायसवाल पूर्व मंडल अध्यक्ष मंटू पटेल मंडल महामंत्री भाजपा डॉक्टर अरविंद गुप्ता डॉक्टर प्रमोद बरनवाल राजेश कुमार गुप्ता आर के हैंडलूम गोविंद बरनवाल सतीश बरनवाल जितेंद्र पटेल विक्रांत वर्मा जितेंद्र गुप्ता शुभम गुप्ता अनिकेत पटेल सचिन यादव सार्थक बरनवाल सहित हजारों की संख्या में राम भक्त शोभायात्रा में उपस्थित रहे l शोभा यात्रा जिन जिन मार्गो से गुजर रही थी नगर मैं कई जगह पानी स्टॉल फल का स्टाल हलवा पुरी आदि राम भक्तों में वितरित किया जा रहा था विभिन्न प्रकार की झांकियां शोभायात्रा के अंतर्गत लोगों के मन को मोह रहे थे शोभा यात्रा में महिलाएं बच्चे पुरुष स्त्री सभी जय श्री राम के नारे लग रहे थे l भगवान श्री राम के शोभायात्रा के दौरान भाटपार रानी के थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद अपने पूरे दलबल के साथ उपस्थित रहे l कार्यक्रम के समापन के बाद प्रबंधक रामदरश गुप्ता ने सभी को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद प्रेषित किया l