
गौड़ की आवाज जिला ब्यूरो प्रमुख उमेश कुमार सिंहजौनपुर। मदरसा बदरुल इस्लाम बड़ी मस्जिद के मेधावी छात्रों को बुधवार की सुबह मेडल, पुरस्कार और नगदी ईनाम देकर सम्मानित किया गया। बच्चे पुरस्कार पाकर काफी खुश नज़र आए।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मदरसे के संचालक मौलाना साकिब खान कासिमी ने कहा कि तालीम हासिल करना दुनिया के सभी मर्द औरत के लिए जरूरी है। दुनिया के सभी मजहब में तालीम को प्राथमिकता दी गई है। बिना इल्म के इंसान और जानवर में कोई फर्क नही। मौलाना ने लोगों से अपने बेटे बेटियों को अच्छी शिक्षा देने पर जोर दिया। इस दौरान मदरसा में प्रथम स्थान प्राप्त मो. असद को सायकिल, दूसरे स्थान पर रहे मो. अबदुल्ला को फर्राटा फैन, तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले अमीर हमजा को गिफ्ट पैक और शत प्रतिशत उपस्थित दर्ज कराने वाले छात्र अब्दुल मलिक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसके बाद देश और दुनिया में अमन और शांति के लिए दुआ मांगी गई।इस मौके पर मौलाना सालिम खान, हाफिज सैफुल्ला, मो. मुख्तार, कारी रियाज अहमद, मो. असद यार, दानियाल खान आदि रहे।