खेसारी की फ़िल्म अग्नि परीक्षा की अमेठी जनपद में लगातार चल रही है शूटिंग
खेसारी की फ़िल्म अग्नि परीक्षा की अमेठी जनपद में लगातार चल रही है शूटिंग

गौड़ की आवाज ब्यूरो अमेठी जिले के क्षेत्र में अग्नि परीक्षा सिनेमा का सेट अमेठी में लगा हुवा है | अमेठी जनपद के मुशाफ़िरख़ाना कोतवाली के अन्तर्गत विभिन्न गाँव में शूटिंग चल रही है | इस फ़िल्म के मुख्य पात्र खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी है साथ में भोजपुरी सिनेमा के बड़े बड़े चेहरे इस फ़िल्म में नज़र आ रहे है जैसे की विलेन की मुख्य भूमिका में सुशील सिंह के साथ सोनू पाण्डे है फ़िल्म में समाज सेवी का किरदार प्रकाश जैश के साथ दीपक सिन्हा जैसे दिग्गज कलाकार निभा रहे है |फिल्म की शूटिंग अपने अंतिम पड़ाव में है फिल्म के निर्माता सुरिन्दर यादव ने बताया की फिल्म की शूटिंग अमेठी जनपद में लगभग 45 से 50 दिन तक होनी है जिसमें लगभग 40 दिन हो चुके है अमेठी जनपद में हर्ष का माहौल बना हुवा है | क्योंकि अमेठी जनपद में पहली बार इतने बड़े स्टार की फ़िल्म की शूटिंग चल रही है | आज दिनाँक21/11/2024 को फ़िल्म अग्नि परीक्षा में कुछ फाइट सीन शूट किए गए जिसकी फोटो ऊपर लगी हुई है |निर्माता सुरिंदर यादव ने बताया की 30 नवंबर को शूटिंग पूरी कर ली जाएगी |