Uncategorized
आबकारी निरीक्षक डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा मय टीम क्षेत्र बिसवा द्वारा वियर,व विदेशी शराब की दुकानों की किया गया चेकिंग
चेकिंग के दौरान कुल 40 लीटर कच्ची शराब बरामद,पांच अभियुक्त मुकदमा पंजीकृत

गौड़ की आवाज ब्यूरो बिसवा सीतापुर जिले के क्षेत्र में आबकारी आयुक्त द्वारा चलाए जा रहे आबकारी प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी सीतापुर व पुलिस अधीक्षक सीतापुर व जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश
के अनुपालन में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -2 बिसवा डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा मय स्टाफ तहसील बिसवा अन्तर्गत ग्राम हुलास पुरवा व, ईदगाह पुरवा आदि
गांवों में आबकारी टीम द्वारा दबिश की कार्यवाही की गई, दबिश के दौरान कुल 40लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई,व 240kg. लहन मौके पर नष्ट कर 05 अभियोग आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया। साथ ही साथ सुबह के समय आबकारी दुकानों की मानीटरिग की गई।जो कि नियमानुसार समय से पूर्व बंद पाई गई।