
गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से विधानसभा उप निर्वाचन के तहत मतगणना स्थल शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज श्योपुर में बनाये गए स्ट्रांग रूम में मतदान उपरांत ईवीएम मशीनों को पूर्ण सुरक्षा के साथ रखा गया है। मतदान दलो से निर्वाचन सामग्री जमा करने के उपरांत ईव्हीएम मशीनों को स्टांग रूम में सुरक्षित रखने की कार्यवाही की गई तथा राजनैतिक दल के पदाधिकारियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं की मौजूदगी में स्टांगरूम को शील्ड किया गया।जिला प्रशासन द्वारा स्ट्रांग रूम की थ्री लेयर सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। जिसमें 5 सेक्शन पुलिस फोर्स कुल 24 सुरक्षा गार्ड सीआरपीएफ के तैनात रहेगे। मिडिल लेयर में एसएएफ के 10 सुरक्षाकर्मी लगाये गये है, प्रथम लेयर में मुख्य द्वार पर जिला पुलिस बल के 7 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की जिम्मेदारी दी गई है। इस प्रकार मैन गेट पर जिला पुलिस बल का फ़ोर्स तैनात है, वही स्ट्रांग रूम के बिल्डिंग के प्रवेश द्वार पर मैटल डिटेक्टर के साथ एसएएफ और स्टांगरूम के बाहर दरवाजे पर सीआरपीफ के 24 जवान लगाये गये है। स्टांगरूम 24 घंटे निगरानी में रहेगा।इसके अलावा स्ट्रांगरूम के कक्ष के बाहर सेंट्रल आर्म्ड फ़ोर्स का दस्ता तैनात किया गया है। स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गए है, जिन्हें स्क्रीन पर मॉनिटर किया जा रहा है, दो स्क्रीन बिल्डिंग के बाहर भी लगाई गई है।