मतदान दल अपने कार्य की शुरूआत मॉकपोल से करें-कलेक्टर
आज मतदान दलो में शामिल 712 अधिकारियों, कर्मचारियों ने लिया प्रशिक्षण

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से शासकीय पीजी कॉलेज श्योपुर में आयोजित मतदान दलों के प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि मतदान दल अपने-अपने निर्धारित वाहनो के माध्यम से मतदान केन्द्र पर पहुंचने के बाद निर्वाचन आयोग के निर्देशो के अनुरूप 100 मीटर की परिधि तय कर सभी आवश्यक सूचनाएं मतदान केन्द्र पर प्रदर्शित करेंगे। इसी प्रकार पोल-डे पर अपने काम की शुरूआत मॉकपोल से करेंगे। उन्होने कहा कि मॉकपोल के बाद मशीन को सीआरसी करना न भूलें, इसके साथ ही पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में ही ईव्हीएम मशीन की सीलिंग करें।मतदान दलो के लिए आयोजित दूसरे दिन के प्रशिक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल प्रशिक्षण अतेन्द्र सिंह गुर्जर, रिटर्निग आफिसर मनोज गढवाल, जिला योजना अधिकारी डॉ सुनील चौहान, सीईओ जनपद श्योपुर एसएस भटनागर, प्रशिक्षण प्रभारी जिला पंचायत राजकुमार पाराशर, गिर्राज मीणा, मास्टर ट्रेनर आदि उपस्थित थे।कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा, मतदान समाप्ती के पश्चात् क्लोज का बटन दबाकर मशीन को बंद करें तथा आयोग के निर्देशानुसार पोलिंग एजेंट के समक्ष सीलिंग की कार्यवाही की जायें। उन्होने कहा कि मतदान दल बूथ पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरो की लोकेशन को एक बार चैक कर लें तथा मतदाता की गोपनीयता के दृष्टिगत कैमरे के नीचे वोटर बूथ न बनायें। इसके साथ ही उन्होने कहा कि मतदान केन्द्र के अंदर किसी भी प्रकार की वीडियो और फोटोग्राफी न की जायें।प्रशिक्षण प्रभारी राजकुमार पाराशर ने बताया कि विधानसभा उप निर्वाचन के तहत विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलो का प्रशिक्षण शासकीय महाविद्यालय श्योपुर में आयोजित किया गया, दो दिवस में चार पालियों में कुल 1440 अधिकारी, कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रथम दिन 728 तथा दूसरे दिन आज 712 अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा प्रशिक्षण लिया गया।