जिले के कुदरा प्रखंड को नीति आयोग की सराहना
जिले के कुदरा प्रखंड को नीति आयोग की सराहना

गौड़ की आवाज, ब्यूरो प्रमुख कैमूर, बिहार।जिले के आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम में शामिल कुदरा में संपूर्णता अभियान के कार्यों को बेहतर प्रदर्शन हेतु नीति आयोग की सराहना प्राप्त हुई है।जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा जिला प्रशासन की पूरी टीम को बधाई प्रेषित किया गया है तथा कुदरा के अच्छे कार्यों से प्रेरणा लेकर जिले के अन्य प्रखंड को भी वांछित लक्ष्य को जल्द प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दो माह पहले ही रामपुर प्रखंड अंतर्गत आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अन्तर्गत ‘‘संपूर्णता अभियान‘‘ कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया था जहां बताया गया था कि यह कार्यक्रम नीति आयोग द्वारा 2018 मे पूरे देश के 112 जिलों मे शुरू किया गया है, जिसमे से बिहार के 13 जिले चयनित है। इन जिलो के विकास की सफलता को देखते हुए नीति आयोग द्वारा वर्ष 2023 मे पूरे भारतवर्ष के 500 प्रखंडों मे आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया, जिसमे बिहार के 27 जिलो के 61 प्रखंडो का चयन किया गया है, जिसमे कैमूर जिलान्तर्गत रामपुर, भगवानपुर, चॉद, कुदरा एवं रामगढ़ प्रखंड का चयन किया गया है। विकास के कई पैमानों पर पिछड़े प्रखंडों को आगे लाने के लिए शुरू की गई आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत प्रखंडों के चयन के लिए नीति आयोग ने एक मानक तय किया है।प्रखंडों का चयन करने के लिए नीति आयोग ने प्रति व्यक्ति आय और जनसंख्या का आधार बनाया है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि, आधारभूत संरचना, सामाजिक विकास जैसे क्षेत्रों के 39 संकेतकों को शामिल किया गया है। वर्तमान मे नीति आयोग द्वारा स्वास्थ्य एवं पोषण के 4 संकेतको यथा गर्भवती महिलाओं के लिए समय पर प्रसव पूर्व देखभाल,सभी के लिए नियमित मधुमेह की जाँच,सभी के लिए नियमित रक्तचाप की जाँच,गर्भवती महिलाओं के लिए पूरक पोषण आदि को भी शामिल किया गया है।