राष्ट्रीय खबरें

विभागों को ग्रामवार कार्य योजना बनाने के निर्देश धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की समीक्षा

विभागों को ग्रामवार कार्य योजना बनाने के निर्देश धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की समीक्षा

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित धरती आबा प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये कि संबंधित विभाग 254 ग्रामों की ग्रामवार कार्य योजना बनायें। उन्होने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत जनजातीय ग्रामों में स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका के साथ ही अन्य बुनियादी सुविधाओं और बुनियादी ढांचे का विकास किया जायेगा। इसके अंतर्गत शामिल सभी 18 विभाग स्थानीय आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए अपनी-अपनी कार्य योजना तैयार करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण लालजी राम मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि भारत सरकार द्वारा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में निवासरत परिवारों के लिए शत प्रतिशत सेंचुरेशन की जाकर समुदाय की सामाजिक आर्थिक, शैक्षणिक स्थितियों में सुधार लाने के लिए कार्य किया जायेगा। इसके तहत पक्का मकान, सडक निर्माण, नल से जल, विधुतीकरण, सौलर पावर, मोबाइल मेडिकल यूनिट सहित विभिन्न कार्य लिये गये है। उन्होने निर्देश दिये कि योजना के तहत ऐसे ग्राम जहां 50 से अधिक जनजातीय आबादी है, उन्हें भी योजना में शामिल किया गया है, ऐसे ग्रामों को पीएमजीएसवाय सडक से जोडने के लिए प्रस्ताव तैयार किये जायें।इस अभियान के तहत 18 विभागों की 25 योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाना है, सभी विभाग अपनी-अपनी योजनाओं का ग्रामवार पत्रक तैयार कर उपलब्ध कराये। पीएम जनमन में शेष जनजातीय परिवारों को इस योजना के तहत आवास योजना का लाभ दिये जाने के लिए सर्वे कराया जायें। 100 से कम आबादी वाले मजरे टोलो के लिए नलजल योजना बनाई जायें तथा 50 जनजातीय परिवारों वाले ग्रामों को पीएमजीएसवाय विभाग द्वारा सडको से जोडने की योजना तैयार करेंगे।
जिले के 254 गांव शामिलअभियान के तहत जिले के 254 ग्राम चिन्हित किये गये है, सहायक आयुक्त मीणा ने बताया कि कराहल विकासखण्ड के 106, विजयपुर तथा श्योपुर के 74-74 गांव शामिल है। धरती आबा अभियान में उन गांवों को शामिल किया गया है, जिनकी जनसंख्या 500 से अधिक है तथा जहां 50 प्रतिशत आबादी अनुसूचित जनजाति की है। इसके अलावा आकांक्षी जिलो के ऐसे गांव जिनमें जनजातीय संख्या 50 से अधिक है, चूकि श्योपुर जिले के तीनो विकासखण्ड आंकाक्षी विकासखण्ड है, इसलिए 50 से अधिक आबादी के गांव भी शामिल किये गये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button