विद्युत कटौती लो वोल्टेज से जनता परेशान,खूब काटा हंगामा, अधिकारी काटते रहे किनारा
विद्युत कटौती लो वोल्टेज से जनता परेशान,खूब काटा हंगामा, अधिकारी काटते रहे किनारा
गौड़ की आवाज जयसिंहपुर सुल्तानपुर जिले के क्षेत्र के बिरसिंहपुर विद्युत उपकेंद्र के सभी चार फीडर से संबंधित सैकड़ो गांव की विद्युत व्यवस्था आए दिन खराब रहती है। जिससे जनता त्रस्त होकर सोमवार को सुबह कार्यालय पर पहुंचकर तालाबंदी का हंगामा काटा ।घंटो प्रदर्शन के बाद अधिकारी दोपहर बाद पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बूझकर शांत कराया।जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के बिरसिंहपुर उपकेंद्र से पांच फीडर हालापुर, तीदौली व अन्य से सैकड़ो गांव में बिजली सप्लाई की जाती है। यहां आए दिन बिजली व्यवस्था भगवान चलती रहती है।प्रदेश सरकार जितना अपने कर्मचारियों को लेकर सख्त निर्देश दे रही है।वही बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही आए दिन देखने को मिल रही है।आए दिन बिरसिंहपुर पावर हाउस की सप्लाई 24 घंटा में 4 घंटे कम कर दिया जा रहा है ।जिससे क्षेत्रीय जनता पूरी तरह परेशान हो गई है वही फोन लगाने पर किसी कर्मचारी का फोन भी नहीं रिसीव किया जाता है।जिससे सोमवार सुबह को गुस्साए काफी संख्या में उपभोक्ता बिरसिंहपुर पावर हाउस को बंद कर दिए । लोगों का कहना है कि अक्सर लो वोल्टेज, बिजली कटौती, और बिजली बिल बढ़ोतरी के कारण हम लोग आहत है जिसके कारण यह कदम उठा रहे है।सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा दोपहर बाद शाम 4बजे एसडीओ,जेई अभिषेक कुमार ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर व्यवस्था में सुधार के प्रति आश्वत किया।तब जाकर छः घंटे बाद बिजली व्यवस्था सुचारू हो सकी।