पूज्य संत श्री हरि शरण महाराज जी 23 फरवरी से ग्राम बिचपुरी में भूपेंद्र सिंह कराड़िया के यहां पर करेंगे भागवत
पूज्य संत श्री हरि शरण महाराज जी 23 फरवरी से ग्राम बिचपुरी में भूपेंद्र सिंह कराड़िया के यहां पर करेंगे भागवत

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से कथा,संगीतमय श्रीमद भागवत कथा रससुधा प्रवाह का कार्यक्रम ग्राम बिचपुरी मैं,(पूज्यनीय संत श्री हरिशरण जी महाराज ऋषि केस) तथा (वृंदावन धाम) वालो के पावन मुखारविंद से रसमयीवाणी में अमृत निर्झर सतत रसपान का परम सौभाग्य प्राप्त होने जा रहा है पूज्य श्री हरि शरण महाराज जी से कथा करवाने पर दो से तीन साल पहले नंबर लगाना पड़ता है, लेकिन संयोग की बात यह है कि भूपेंद्र सिंह कराड़िया कहीं हिंदू संगठनों में होने के कारण, समाज से भी होने के कारण, श्यामा श्याम कृपा मंडल के आग्रह करने पर श्रीमद् भागवत कथा की दिनांक फिक्स हुई ,कलश यात्रा दिनांक 23 फरवरी सुबह 9:30 बजे,कथा प्रारंभ दोपहर 12:00 से 5:00 तक सविनय अनुरोध है कि इस मंगलमय कथा सत्संग प्रवचन का सपरिवार सत्संग प्रेमीजनो, ईस्टमित्रो के साथ श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बनावे, कथा प्रारंभ 23 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक,आज्ञा से भूपेंद्र सिंह कराड़िया