चुनाव की धारा में रंग को गाढ़ा करने पहुंचे शिवपाल
चुनाव की धारा में रंग को गाढ़ा करने पहुंचे शिवपाल

गौड़ की आवाज मंडल ब्यूरो
दीदारगंज-आजमगढ़ जैसे-जैसे 25 मई नजदीक आ रही है वहीं पर लालगंज आजमगढ़ लोकसभा सीट का चुनाव नजदीक आ रहा है उसी के तहत प्रत्याशियों एवं कार्यकर्ताओं में जोश डालने के लिए बड़े-बड़े स्टार प्रचारक लगे हुए हैं उसी के तहत मार्टीनगंज में स्थित जैगहां मोड़ के पास शनिवार को 3:30 बजे पहुंचे समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक शिवपाल यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर काफी आक्रोशित दिखे वहीं पर उनके बोलने का नजरिया भी कुछ अलग देखने को मिला जिसमें उन्होंने कहा कि डरने की कोई जरूरत नहीं है शासन में बैठे लोग सत्ता का दुरुपयोग करके विपक्षी दलों पर अनेक प्रकार की कार्यवाहियां कर रही है जिसमें हमें साहस का परिचय देते हुए उनसे लड़ना है और इस लड़ाई में पी डी ए व इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों द्वारा भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है उन्होंने लालगंज लोकसभा के सपा प्रत्याशी दरोगा प्रसाद सरोज को भारी बहुमत से जिताने का आह्वान कर दिया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भी हाथ उठाकर उनका अभिवादन भी स्वीकार कर दिया जिसे एक बड़ी चुनावी रंग की धारा बदलने के संकेत देने में सफल रहे शिवपाल के अलावा मंच पर वर्तमान विधायक दीदारगंज कमलाकांत राजभर लालगंज विधायक बेचई सरोज, पूर्व विधायक व प्रदेश सचिव आदिल शेख ,पूर्व महा प्रधान विभूति सरोज , एडवोकेट बृजेश कुमार सिंह राजू व सपा के वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ ही सैकड़ो कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में शिवपाल यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि यदि शासन सत्ता में बैठे लोग अपनी गरिमा का उल्लंघन करें तो आम कार्यकर्ता अपने को कमजोर महसूस करता है वक्त आ गया है संविधान को बचाने का इस नजरिए से कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ता दिखा और शिवपाल के आने से राजनीति की दिशा कुछ बदलने में कामयाब रहने की कोशिश में शिवपाल ने बड़ी बात करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया और कार्यकर्ता भी उत्साह दिखाते हुए जोश भरने वाले शिवपाल का भरपूर समर्थन किया।