अयोध्याउत्तर प्रदेशक्राइम दुर्घटनाराष्ट्रीय खबरें

नेपाल में रोशन हुआ जनपद का साहित्यिक सितारा विदेशी हस्तियों के बीच सार्क प्राइड अवार्ड से सम्मानित हुए सर्वेश कान्त वर्मा

नेपाल में रोशन हुआ जनपद का साहित्यिक सितारा विदेशी हस्तियों के बीच सार्क प्राइड अवार्ड से सम्मानित हुए सर्वेश कान्त वर्मा

गौड़ की आवाज राज बहादुर राना

जयसिहपुर:सुलतानपुर:धराधाम इंटरनेशनल एशिया बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड के तत्वावधान में लुम्बिनी नेपाल में आयोजित सार्क प्राइड अवार्ड सेरेमनी 2024 पीस सम्मिट कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता सजरुद्दीन खान मेयर लुम्बिनी नेपाल और मुख्य अतिथि डॉ सुवर्ण लाल बजरचया कुलपति लुम्बिनी बौद्ध विश्वविद्यालय नेपाल मंचासीन रहे।मंच का कुशल संचालन डॉ प्रेम प्रकाश सी ई ओ धराधाम इंटरनेशनल थाईलैंड ने किया। संयोजन सौहार्द शिरोमणि डॉ सौरभ पाण्डेय मानद कुलपति बेबीस्टोन विश्वविद्यालय जिम्बाब्वे ने किया और सहसंयोजक डॉ नारायण यादव निदेशक एशिया बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्डस् रहे। नवल किशोर यादव केन्द्रीय अधिकारी नेपाल सरकार ,मोंक बंग्लादेश टेंपल, मोंक थाई टेंपल, मोंक चायना टेंपल की गौरवमयी उपस्थिति रही।

विश्व की महान साहित्यिक, शैक्षिक हस्तियों के बीच सार्क प्राइड अवार्ड से सम्मानित हुए सर्वेश कान्त वर्मा सरल रामरती इंटर कालेज द्वारिकागंज सुलतानपुर में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं और सुप्रसिद्ध पाठ्य पुस्तक लेखक हैं। जनपद की तहसील जयसिंहपुर के गांव बनमई निवासी सर्वेश कान्त वर्मा द्वारा लिखित यूपी बोर्ड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की हिंदी की 6 पाठ्य पुस्तकें विद्यार्थी अध्यन कर रहे हैं। आईसीयसई बोर्ड में भी इनकी महत्वपूर्ण रचनाएं शामिल हैं। साहित्यकार सर्वेश ने बताया कि अगला लेखन सीबीएसई बोर्ड के लिए है। विद्यालय में समय के बाद छात्रों को एक घंटे निशुल्क पढ़ाना, नशामुक्ति के लिए प्रेरित करना, खिलाड़ियों में उत्साह भरना,मंच संचालन,सामाजिक कार्यों में इनकी विशेष अभिरुचि है।कई सम्मानित साहित्यिक संस्थाओं में पदाधिकारी भी हैं।जनपद को गौरवान्वित करने वाली भारत की आभा अवलोकित करने वाली इस उपलब्धि पर लोकभूषण डॉ आद्याप्रसाद सिंह प्रदीप, डॉ राम प्यारे प्रजापति, दिनेश प्रताप सिंह चित्रेश, डॉ सुशील कुमार पांडेय साहित्येन्दु, आशुकवि मथुरा प्रसाद सिंह जटायु, रमेश चंद्र नंदवंशी,सभाराज वर्मा कानूनगो, बृजेश वर्मा, राज बहादुर राना जैसे साहित्यकार और भूपेंद्र नाथ वर्मा प्रबंधक एवं डॉ रामजीत प्रधानाचार्य रामरती इंटर कालेज ने बधाई और शुभकामनाएं दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button