पंजी संधारण में भी अनियमितता व निरीक्षण में अनुपस्थित इओ से स्पष्टीकरण
पंजी संधारण में भी अनियमितता व निरीक्षण में अनुपस्थित इओ से स्पष्टीकरण

गौड़ की आवाज, ब्यूरो प्रमुख कैमूर, बिहार।बीते दिनों नवगठित नगर पंचायत कुदरा के लोग यहां की स्वच्छता और कार्यशैली को लेकर आवाज उठा रहे। जनप्रतिनिधि भी आमजन की आवाज में शामिल हो रहे तो सोशल मीडिया में भी यह मुद्दा छाया रहा। कभी लोक शिकायत में शिकायत दर्ज कर तो कभी ईमेल के माध्यम से प्रतिनिधि संबंधित अधिकारी पर आरोप लगाते रहे। इस संबंध में पत्राचार भी होता रहा और नगर पंचायत में हो रहे कार्य और साफ सफाई को लेकर बरती जा रही अनियमितता अखबार की सुर्खियों में भी रही। शुक्रवार को जिलाधिकारी ने यहां औचक निरीक्षण किया तो पूरी पोल पट्टी ही खुल गई। नगर पंचायत कार्यालय कुदरा के औचक निरीक्षण के दौरान पूर्वाहन 11:15 बजे तक कार्यपालक पदाधिकारी के अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण कि मांग की गई। तो निरीक्षण के क्रम में योजना पंजी सहित अन्य पंजियों के संचिका का संधारण सहित ढंग से नहीं करने एवं दो वर्ष पूर्व लिए गए योजना का वर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यकाल में कार्यान्वयन करने पर जांच का निर्देश दिया गया। वहीं नगर पंचायत में साफ सफाई की स्थिति भी सही नहीं पाने पर भी कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा वेंडर को शत प्रतिशत भुगतान करने पर जिला पदाधिकारी द्वारा जांच का निर्देश दिया गया।