
गौड़ की आवाज पुष्पनगर संवाददाता मोहम्मद सफदर खान की रिपोर्ट पर्यावरण बैंक वृक्ष लगाए वृक्ष बचाए- अभियान को आगे बढ़ाते हुए अखिलेश कुमार थाना अध्यक्ष दीदारगंज , दिनेश कुमार ग्राम प्रधान खरसहन खुर्द, अखिलेश कुमार सिंह प्रबंधक महर्षि अरविंद पब्लिक स्कूल , इंद्रपति सिंह सेवक, राजबहादुर यादव, बबलू गुप्ता द्वारा चितवन,नीम, पीपल,पाकड़ सहित 11पौधों का पौधारोपण किया गया, अभियान में ,छोटू, कल्लू पंडित, हिमांशु, प्रिंस सहित अनेक लोग उपस्थित रहे सभी लोगों ने दीदारगंज को हरा- भरा करने के लिए वृक्ष लगाने व बचाने का संकल्प लिया । क्रांति सिंह सोमवंशी संयोजक पर्यावरण बैंक द्वारा अभियान को आगे बढ़ाने हेतु प्रेरणा दिया गया।