Uncategorized

मखौड़ा धाम में दो दिवसीय मेला संपन्न

श्रद्धालुओं ने मेले का आनन्द लेते हुए अपने घर को लौटे

गौड़ की आवाज संवाददाता विशाल तिवारी
बस्ती। मखौड़ा धाम में दो दिवसीय मेले का आयोजन शांति पूर्वक संपन्न हुआ। मेले के प्रथम दिन मेले में आए हुए श्रद्धालुओं ने पवित्र मनवर नदी में स्नान किया और नदी के किनारे स्थित राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना कर माथा टेका। मेले में झूला मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा मेले में आए सभी श्रद्धालु झूला झूले व जादूगर का जादू देखे मेले में मिट्टी के बर्तन और गृह उपयोगी तमाम सामानों की दुकानें सजी थी लोगो ने खूब उपयोगी वस्तुएं खरीदी और अपने अपने घर चले गए पौराणिक मान्यता है कि चैत्र रामनवमी के दिन भगवान राम जन्म के छठे दिन छटठी मनाने के लिए राजा दशरथ अपने रानियो एवं प्रजा के साथ अयोध्या से पैदल चलकर मखौड़ा धाम आए थे और पवित्र मनवर नदी में स्नान आदि कर खप्पर ठंडा किया था। इसी अवसर पर विशाल रूप से मेला लगा था तभी से मखौड़ा धाम में मेले का आयोजन होने का कार्यक्रम होता आ रहा है। इस दो दिवसीय मेले के अवसर पर क्षेत्र और दूरदराज से श्रद्धालु जोगिडा नृत्य कराते हैं और मेले में भौरी चोखा बनाकर प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं और अपने आपको कृतार्थ करते हैं यही परंपरा बरसों से चली आ रही है। थानाध्यक्ष परशुरामपुर, तहसीलदार के नेतृत्व में मेला सुरक्षा व्यवस्था में स्थानीय पुलिस के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रही। मेले में अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गई थी।मेला परिसर को पांच सेक्टरों में बांटा गया था। मेले में कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर , बस्ती, गोंडा, बलरामपुर,आदि जनपदों के व्यापारियों ने दुकानें लगायें थे। मेले में अन्य जनपदों से श्रद्धालु मनवर नदी में स्नान किए और मेले का लुप्त उठाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button