ग्राम प्रधान दिनेश सिंह की अगुवाई व ग्राम वासियों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन
ग्राम प्रधान दिनेश सिंह की अगुवाई व ग्राम वासियों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन

गौड की आवाज संवाददाता चरन प्रताप सिंह हैदरगंज ग्राम प्रधान बेला दिनेश सिंह की अगुवाई व ग्राम वासियों के सहयोग से क्षेत्र के बेला राम बाग प्राथमिक विद्यालय के सामने विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में देश के विभिन्न प्रांतो से आए हुए श्रद्धालुओं को जो कि रूट डायवर्ट के चलते फुलौना, हैदरगंज, तारुन के रास्ते होते हुए अयोध्या के लिए जा रहे हैं को रोककर भोजन प्रसाद कराया जा रहा है।ग्राम प्रधान बेला दिनेश सिंह ने बताया कि फुलौना हैदरगंज तारुन होते हुए अयोध्या के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को रोककर भोजन प्रसाद कराया जा रहा है यह भोजन प्रसाद देर शाम तक चलता रहेगा।इस मौके प्रधानदिनेश सिंह के अलावा, राकेश सिंह, यशविंदर सिंह चौहान, बबलू मिश्रा, विकास पाठक, महेंद्र सिंह, दीपक सिंह, सोनू सिंह, शुभम सिंह, तिलक राम सिंह, मुंशीलाल सिंह, बृजपाल सिंह , जवाहरलाल सिंह, समर बहादुर सिंह, जय सिंह, राम अचल सिंह, संग्राम सिंह, मुन्ना सिंह, अंकुर सिंह, चरन प्रताप सिंह, आशीष सिंह, शाहिद सैकड़ो लोग मौजूद रहे।