शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्रों का स्कूटनी 10 फरवरी तक
शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्रों का स्कूटनी 10 फरवरी तक
गौड़ की आवाज ब्यूरो अमेठी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कहा कि समस्त इण्टर कालेज/डिग्री कालेज/तकनीकी/व्यवसायिक/चिकित्सा एवं अन्य दशमोत्तर संस्थान को जनपद अमेठी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं प्रबन्धक/निदेशक / प्राचार्य/प्रधानाचार्य/छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रदेश सरकार द्वारा अन्य पिछड़े वर्गों हेतु संचालित दशमोत्तर छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्रों का स्कूटनी के उपरान्त डाटा राज्य एन०आई०सी० द्वारा आवश्यक संशोधन हेतु पोर्टल खोला गया है। उन्होंने बताया कि पोर्टल खुलने की तिथि-:-05 फरवरी से 10 फरवरी 2025 तक है। उन्होंने कहा कि इस दौरान संशोधन यथा परिणाम (रिजल्ट) सम्बन्धित विवरण / एनरोलमेन्ट नम्बर/रोल नम्बर/छात्रों की उपस्थिति से सम्बन्धित विवरण/छात्रों की प्रवेश तिथि का विवरण शैक्षणिक संस्थान स्तर से संशोधित किया जायेगा। शुल्क सम्बन्धित विवरण छात्र स्तर एवं शैक्षणिक संस्थान स्तर से संशोधित किया जायेगा। इसके साथ ही सस्पेक्ट डाटा की जानकारी छात्रों की लागिन एवं सम्बन्धित शिक्षण संस्थान की लागिन पर प्रदर्शित की गयी है। इसमें केवल उन्ही छात्रों का डाटा सुधार हेतु कालेज लागिन पर उपलब्ध होगा, जिनका डाटा सस्पेक्ट कैटेगरी में होगा। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों को छात्रों का सस्पेक्ट डाटा अपडेट कर पुनः अग्रसारित करना होगा, तभी संशोधन प्रकिया पूर्ण मानी जायेगी। अतः समस्त शैक्षणिक संस्थान समय सीमा के भीतर आवश्यक संशोधन सुनिश्चित करें, ताकि छात्रों को छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ समय पर प्राप्त हो सके।