उत्तर प्रदेश
दिब्यांगों निराश्रितों को वितरित होगा कम्बल
दिब्यांगों निराश्रितों को वितरित होगा कम्बल

गौड़ की आवाज पुष्पनगर संवाददाता मोहम्मद सफदर खान की रिपोर्ट देवदूत हेल्पिंग हैंड्स के द्वारा 25दिसम्बर बुधवार को मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल आमगांव के प्रांगण में दिब्यांगों, निराश्रितों एवम आर्थिक रुप से अति पिछड़े कमजोर लोगों को कम्बल सुबह 11बजे दिन में वितरित किया जाएगा ऐसे लोगों को जिन्हें कम्बल वितरित किया जाएगा उन्हें चिन्हित कर लिया गया है इसकी जानकारी स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव ने दी है।