रोटरी रीजनल मेडीकल मिशन के माध्यम से मुरैना में लगेगा विशाल स्वास्थ्य शिविर
रोटरी रीजनल मेडीकल मिशन के माध्यम से मुरैना में लगेगा विशाल स्वास्थ्य शिविर

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से 26 मार्च से 2 अप्रैल तक लगेगा स्वास्थ्य शिविर
देश के ख्यातिनाम चिकित्सक शिविर में उपस्थित होकर करेंगे उपचार ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों में मरीजों के चिन्हांकन के लिये लगेंगे शिविर रोटरी रीजनल मेडीकल मिशन के तहत मुरैना में 26 मार्च से 2 अप्रैल तक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस शिविर में देश के ख्यातिनाम चिकित्सक उपस्थित रहकर पीड़ित मरीजों का उपचार करेंगे। इस शिविर में ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों के मरीज उपचार हेतु शिविर में उपस्थित हो सकेंगे। शिविर में सम्पूर्ण उपचार निशुल्क रहेगा। संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने गुरुवार को गूगल मीट के माध्यम से ग्वालियर-चंबल संभाग के जिला कलेक्टरों से स्वास्थ्य शिविर के संबंध में विस्तार से चर्चा की और शिविर में अधिक से अधिक जरूरतमंदों को भेजने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने जिला कलेक्टरों से कहा है कि रोटरी रीजनल मेडीकल मिशन के माध्यम से मुरैना जिला मुख्यालय पर 26 मार्च से 2 अप्रैल तक एक विशाल निरूशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में अपने-अपने जिलों से जरूरतमंदों को शिविर में भेजने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिविर की सफलता के लिये ग्वालियर-चंबल संभाग में 31 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक चिन्हांकन शिविरों का आयोजन भी किया जाए।संभागीय आयुक्त खत्री ने जिला कलेक्टरों से कहा कि वे अपने-अपने जिले में चिन्हांकन शिविरों का आयोजन कर ऐसे मरीजों का चयन करें, जिन्हें उपचार हेतु मुरैना में आयोजित शिविर में भेजा जा सके। इसके लिये जनपद स्तर पर शिविर से पूर्व बैठकें आयोजित कर जनपद पंचायत सीईओ सहित पंचायत स्तर तक पदस्थ कर्मचारियों को शिविर की जानकारी दी जाए। इसके साथ ही शिविर में अधिक से अधिक लोग आएं, इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के साथ ही जनप्रतिनिधियों को भी इसके संबंध में जानकारी दी जाए।संभागीय आयुक्त खत्री ने समीक्षा के दौरान कहा कि मुरैना में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में देश के कई ख्याति प्राप्त चिकित्सक उपस्थित होकर मरीजों का उपचार करेंगे। इस शिविर का जरूरतमंदों को लाभ मिले, इसके लिये व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाए।इस अवसर पर एनआईसी कक्ष श्योपुर में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा, सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, प्रभारी एसडीएम संजय जैन, सीएमएचओ डॉ दिलीप सिंह सिकरवार आदि अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर एवं ंिजला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने वर्चुअली बैठक के उपरांत सीएमएचओ डॉ सिकरवार को निर्देश दिये कि 31 जनवरी से 28 फरवरी तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रोगियों के चिन्हांकन हेतु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाये जायें तथा रोगियों का पंजीयन कर समुचित जानकारी संकलित की जायें। इसके बाद चिन्हित रोगियों को उपचार के लिए मुरैना में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में भेजा जायें।