राष्ट्रीय खबरें
कांग्रेस को एक और बड़ा झटका उपचुनाव से पहले
जयवर्धन ने नही किया आदिवासियों का सम्मान इसलिए नाराज हुये टुंडाराम लांगुरिया

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से84 महापंचायत अध्यक्ष टुंडाराम लांगुरिया जयवर्धन सिंह से नाराज कभी भी बीजेपी मे शामिल हो सकते हैं जितने भी सेक्टर बनाए थे उसमे किसी भी आदिवासी का नाम नही है जब कि टुंडाराम लांगुरिया आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष है और उनका नाम नही लिया था जहां जहां कार्यक्रम हुए थे वहां उनका नाम नही लिया जाता था इसलिए बहुत नाराज हुए इसलिए टुंडाराम लांगुरिया ने अपने 200 लोंगो को लेकर बीजेपी मे शामिल होने की घोषणा कर दी हैउनका कहना है कि जयवर्धन बड़े बड़े लोंगो को लाइक करते रहते हैं और हम आदिवासीयो का नाम तक नहीं लेते हैं