हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया महाराजा हेमचंद विक्रमादित्य की जयंती प्रेमलता गुप्ता
हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया महाराजा हेमचंद विक्रमादित्य की जयंती प्रेमलता गुप्ता

गौड़ की आवाज संवाददाता चन्दन गुप्ता भाटपार रानी देवरिया उप नगर स्थित कनक मैरिज हॉल भाटपार रानी में 7 अक्टूबर को रात्रि महाराजा हेमचंद्र विक्रमादित्य की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें रौनियार सपरिवार सहित सभी लोग महाराजा हेमचंद विक्रमादित्य की जयंती पर उपस्थित रहे बच्चों का संगीत प्रोग्राम देर रात्रि तक चला मुख्य अतिथि अध्यक्ष रेलवे भर्ती बोर्ड गोरखपुर राजेश कुमार गुप्ता रहे एवं विशिष्ट अतिथिआदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता गुप्ता एवं रामदरस गुप्ता दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार एवं पारस रौनियार राष्ट्रीय अध्यक रौनियार संघ के नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय कुमार गुप्ता वह कृष्ण जी रौनियार रहे संचालन महामंत्री संजय गुप्ता ने किया महाराजा हेमचंद विक्रमादित्य तस्वीर पर पहले माला पहना कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया महाराजा हेमचंद्र विक्रमादित्य के जीवन एवं उनके संघर्ष महाराज हेमचंद विक्रमादित्य ने दिल्ली की राजगद्दी राजनीति कई वर्षों तक अपना शासनस्थापित किया कृष्णा जी रौनियार ने वहां उपस्थित रौनियार परिवार के लोगों को जानकारी दी वशिष्ठ अतिथि रामदरस गुप्ता ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता गुप्ता को श्री राम जानकी धर्मशाला एवं मंदिर की सुंदरीकरण एवं मंदिर परिषद को स्वच्छ और भी सुंदर बनाने की अपील की जिस पर वशिष्ठ अतिथि प्रेमलता गुप्ता ने कहा कि मैं पूरे नगर में जितने भी मंदिर हैं उन सभी मंदिरों की सुंदरी करण एवं निर्माण होगामैं यह आप सभी के सामने प्रण लेती हूं और आप सभी को विश्वास दिलाता हूं की मेरे कार्यकाल में नगर में कोई भी समस्या नहीं रहेगी हर समस्या की निदान के लिए जनता ने हमें चुना है और हम जनता की सेवा के लिए समर्पित हैं जिस किसी भी को किसी तरह की समस्या हो वह मुझे तत्काल बताएं हमारे जनप्रतिनिधि हमारे पति विजय कुमार गुप्ता जो समाज के प्रतिदिन समर्पित रहते हैं आप सभी भाटपार रानी नगर वासियों से मेरा निवेदन है की कोई भी समस्या हो आप हमारे निवास एवं नगर पंचायत कार्यालय पर आकर हमें बताएं हम समस्या की समाधान के लिए तुरंत उचित फैसला लेंगे आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि रौनियार परिवार हम सभी एक परिवार के सदस्य हैं भाटपार रानी की जनता ने मेरी पत्नी को अध्यक्ष बनाकर अपने हर समस्या एवं नगर के विकास के लिए में समर्पित भाव से सभी के साथ हूं जनता की समस्या हमारी समस्या है मैं रौनियार परिवार का लड़का हूं और रौनियार परिवार में या हमारे नगर में किसी भी प्रजाति बंधु का कोई कार्य हो या किसी तरह की सहायता लेना चाहता है तो हमसे आकर बताएं उसकी हर समस्या का समाधान तत्काल किया जाएगा राष्ट्रीय अध्यक्ष रौनियार संघ के पारसनाथ गुप्ता ने रौनियार परिवार को एक साथ रहने की लिए प्रेरित किया और कहां कि संगठन एवं एकता में शक्ति होती है अगर हम संगठित रहेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब केंद्र में भी हमारी बातों को सुना जाएगा राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस गुप्ता ने कहा कि केंद्र में आरक्षण के लिए हम काफी दिनों से लगे हुए हैं की रौनियार परिवार को भी आरक्षण लिस्ट में शामिल किया जाए राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस गुप्ता ने बताया कि विधानसभा के टिकट के लिए मैं विजय गुप्ता के लिए लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिला और उनके टिकट के लिए कहां यहां तक मैं पार्टी के उच्च नेताओं को कहा कि आप भारतीय जनता पार्टी के टिकट भाजपा से विजय गुप्ता को दे बदले में पार्टी पार्टी को समर्पित भाव चंदा 2 करोड़ तक देने के लिए तैयार थे यदि पार्टी और भी पैसा मांगती तो दिया जाता लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने विजय कुमार गुप्ता को टिकट नहीं दिया राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस गुप्ता ने यहां तक का डाला की आज व्यापार की स्थिति बहुत ही खराबचल रही है वह भारतीय जनता पार्टी की देन है राष्ट्रीय अध्यक्ष रौनियार संघ के पारस गुप्ता ने यहां तक कह डाला की भाजपा हटाओ देश बचाओ तक का नारा बोला मुख्य अतिथि राजेश गुप्ता ने कहा कि मुझे भाटपार रानी की पावन धरती पर बुलाकर मैं आप सभी रौनियार परिवार का ही बेटा हूं और मैं भारतीय रेलवे बोर्ड में अध्यक्ष भी हूं यदि भाटपार रानी रेलवे स्टेशन पर जो अन्य ट्रेन जो इसी रास्ते जाते हैं और यहां ठहराव नहीं है मैं प्रयास करूंगा छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम किया गया रिद्धि सिद्धि काजल सौम्या मुस्कान वैष्णवी स्नेहा अन्य मौजूद राजेश रौनियार आर के हैंडलूम के प्रोपराइटर मदन जी रौनियार प्रकाश रौनियार हैप्पी गुप्ता लकी रौनियार रोहित रौनियार जयप्रकाश राजकुमार रौनियार मुन्ना रौनियार शैलेश जी रौनियार डॉ अरविंद रौनियार संदीप रौनियार गणेश जी रौनियार जितेंद्र रौनियार रवि रौनियार बासु रौनियार अभय रौनियार सुरेश जी रौनियार चंदन जी रौनियार मनोज जी रौनियार पत्रकार पवन कुमार रौनियार पत्रकार प्रमोद रौनियार पत्रकार चंदन कुमार रौनियार संजय जी रौनियार वहां उपस्थित महिलाएं शीला देवी गीत देवी रानी देवी लवली देवी प्रियंका रौनियार दिव्या देवी आशा देवी गिरिजा देवी बबीता देवीरिंकी देवी ममता देवी रितिका देवी एवं अन्य सैकड़ो की संख्या में पुरुष महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे