तहसील दिवस का हुआ आयोजन भारी संख्या में पहुंचे फरियादी
तहसील दिवस का हुआ आयोजन भारी संख्या में पहुंचे फरियादी

गौड़ की आवाज़*विमलेश कुमार लंभुआ*लम्भुआ तहसील सभागार मे उप जिलाधिकारी विदुशी सिंह के अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन इस मौके पर फरियादी अपनी फरियाद लेकर उप जिलाधिकारी विदुशी सिंह के समक्ष पहुंचे फरियादियों की फरियाद सुनते हुए एसडीयम विदुषी सिंह संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों को एसडीएम द्वारा ध्यान पूर्वक देखते हुए संबंधित विभाग के मौजूद अधिकारियों को फरियादी के सामने ही बुलाकर समस्याओं से अवगत कराते हुए निष्पक्ष तरीके जांच कर त्वरित निस्तारण करने को आदेशित किया। इस दरमियांन एक ऐसा भी मामला पहुंचा नगर पंचायत लम्भुआ कृष्णा नगर (डकाही) में पिछले 6 महापूर्व बनी आरसीसी रोड भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गई उसी को लेकर वरिष्ठ समाज सेवी अशोक कुमार वर्मा स्पेशल युवा एंटी करप्शन टीम रजि के सलाहकार ने प्रार्थना पत्र देकर मरम्मत कराने को लेकर लगाई गुहार एसडीएम साहिबा के द्वारा वरिष्ठ समाज सेवी अशोक कुमार वर्मा को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस मार्ग को ठीक कराया जाएगा। इस मौके पर मौजूद रहे क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम खान, नायब तहसीलदार अभय राजपाल, नायब तहसीलदार रूबी यादव, वीडिओ लोकनायक सिंह आदि।