बिहार के पूर्व विधायक एवं सांसद जननायक नेता उमाशंकर सिंह की जयंती पर पुष्प श्रद्धांजलिअर्पित करते हुए भाजपा नेताअमित सिंह पवार
बिहार के पूर्व विधायक एवं सांसद जननायक नेता उमाशंकर सिंह की जयंती पर पुष्प श्रद्धांजलिअर्पित करते हुए भाजपा नेताअमित सिंह पवार

गौड़ कि आवाज संवाददाता चन्दन कुमार गुप्ता भाटपार रानी देवरियाभाटपार रानी भाटपार रानी क्षेत्र सिरसिया क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी का वरिष्ठ नेता अमित सिंह पवार ने जननायक नेता एवं पूर्व विधायक एवं सांसद रहे स्वर्गीय श्री उमाशंकर सिंह की जयंती पर उनके समाधि स्थल ग्राम रेनुआ सिवान पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित किया स्वर्गीय उमाशंकर सिंह महाराजगंज जिला सिवानविधानसभा क्षेत्रसे पांच बार विधायक एवं एक बार सांसद रहेअपने जननायक नेता स्वर्गीय उमाशंकर सिंह जी को को याद किया उनके साथ जितेंद्र स्वामी अमित सिंह पवार फेकू पाण्डेय, हरिनंदन यादव, जटाशंकर पाण्डेय, रामाश्रय प्रसाद, कृष्णा यदुवंशी भोला,पंकज सिंह, राधा गुप्ता, सूरज पाण्डेय,उज्जवल सिंह छोटू, जनकदेव सिंह, पवन सिंह, नथुनी सिंह सियाराम सिंह, मार्कंडेय तिवारी, राजन यादव, निजामुद्दीन अंसारी, मोहन बैठा, राजू पंवार सिंह, हरिहर बैठा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे