उत्तर प्रदेश

अच्छी शिक्षा नीति से ही विश्व गुरु बनेगा भारत- राजकुमार शाही

गौंड कि आवाज संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार गोंड रामपुर प्रतापपुर देवरिया

  1. अच्छी शिक्षा नीति से ही विश्व गुरु बनेगा भारत- राजकुमार शाही

गौंड कि आवाज संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार गोंड रामपुर प्रतापपुर देवरिया

रामपुर प्रतापपुर देवरिया क्षेत्र के प्रतिष्ठित संस्था व छात्रों के सर्वांगीण विकास के प्रति कृत संकल्पित एवं तेजी से सर्वश्रेष्ठ होती संस्थान ज्ञान कुंज एकेडमी में छात्र-छात्राओं के कड़ी मेहनत एवं समर्पण के साथ दी गई वार्षिक परीक्षा का परिणाम आज दिनांक 29 मार्च दिन शनिवार को आयोजित किया गया। संस्थान की शानदार 10 वर्षों के कुशल शिक्षण एवं मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। जिसमें सभी कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सहित लिटिल लिस्नर, स्टोरी टेलर, स्पार्किंग स्माइल, बेस्ट ड्राइंग अवॉर्ड, उपस्थिति अवॉर्ड, गुड हैंडराइटिंग, डिसिप्लिन अवॉर्ड, मास्टर इन साइंस एंड आर्ट, स्कॉलर ऑफ द ईयर, बेस्ट स्पोर्ट्स अवॉर्ड, कल्चरल अवॉर्ड, वाद विवाद पुरस्कार में मेडल, ट्रॉफी व सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया एवं उनके अगले कक्षाओं में बेहतरीन एवं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद की गई।
उक्त अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चंद्र तिवारी, सलेमपुर लोकसभा के पूर्व सांसद सम्मानित रविंद्र कुशवाहा , पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार शाही , भाटपार रानी गन्ना समिति के अध्यक्ष दान बहादुर सिंह जी, इंटर कॉलेज खामपार के प्रबंधक विनय कुमार शाही उर्फ भोलू जी, इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री सिंह , संस्थान के डायरेक्टर राजेश सिंह , मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज भाटपार रानी के जीव विज्ञान के प्रवक्ता प्रदीप चौरसिया , सहायक अध्यापक दुर्गेश पटेल जी, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डब्लू मिश्रा जी, बाबा राघव दास इंटर कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक विनोद तिवारी जी एवं दर्जनों ग्राम प्रधान के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
परिणाम दिवस को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद्र तिवारी ने कहा कि आप छात्र-छात्राएं इस देश की धरोहर है तथा राष्ट्र आपमें एपीजे अब्दुल कलाम, सुनीता विलियम्स एवं अन्य वैज्ञानिकों की झलक दिख रही है। हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व लोकसभा सदस्य रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को आज पुष्प पल्लवित होते हुए आप नौनिहालों का सुखद भविष्य दिखाईं दे रहा है। पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार शाही ने कहा जिस देश में बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा अच्छे से दी जा रही है उसे विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता हैं। सदैव के समान मेरा आशीर्वाद सदैव संस्था पर रहेगा। बाद में सभी अतिथियों को आभार प्रकट करते हुए संस्था के डायरेक्टर राजेश सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button