क्राइम दुर्घटना

नाबालिग साली को लेकर फरार हुआ जीजा

नाबालिग साली को लेकर फरार हुआ जीजा

गौड़ की आवाज ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर….जलालपुर अम्बेडकर नगर। नाबालिग साली को लेकर जीजा फरार हो गया जिसकी शिकायत पीड़ित पिता ने पुलिस अधीक्षक से किया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल शुरू कर दिया है। प्रकरण कटका थानाक्षेत्र के एक गाँव का है। पिता ने तहरीर देते हुए बताया कि मेरे कुल चार लड़कियां है और एक पुत्र था जिसकी दुर्घटना मे मौत हो गयी है। अपनी बड़ी पुत्री का विवाह 12 मई2021 मे बस्ती जनपद के दुबौलिया थाना अन्तर्गत गांव डेगरापुर संजय के साथ हुई थी। संजय मेरी पुत्री से खुश नही रहता था और आये दिन मारता पीटता था। दामाद होने की वजह से मेरे घर अक्सर आया करता था। इस दौरान तीसरे नंबर की लड़की जिसकी उम्र 16 वर्ष है। उसे बहला फुसला व लालच देकर 4 अगस्त को अपहरण कर भगा ले गया। जिसकी खोज बीन काफी की गयी परन्तु मिली नही जब दामाद से पूछताछ किया गया तो मोबाइल स्वीच आंफ कर लिया। हम सबको डर सता रहा है कि कोई मेरे पुत्री के साथ अप्रिय घटना न घटित कर दे अथवा कही बेच न दे। वह एक आपराधिक व चरित्र हीन व्यक्ति है। पुलिस ने उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल मे जुट गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button