क्राइम दुर्घटना
गोसाईगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता,वांछित आरोपी इकबाल और शोहराब गिरफ्तार
गोसाईगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता,वांछित आरोपी इकबाल और शोहराब गिरफ्तार
जयसिंहपुर गौड़ की आवाज रिजवान अहमद सुल्तानपुर। गोसाईगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 21 मुकदमों में वांछित चल रहे आरोपी इकबाल और शोहराब को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को दो जानवरों के साथ पकड़ने में सफलता पाई।सूत्रों के मुताबिक,दोनों आरोपी जानवरों को अवैध रूप से कटवाने के लिए ले जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर गोसाईगंज थाना पुलिस ने तियरी के पास घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।इस संबंध में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि पूछताछ जारी है और जांच के बाद आरोपियों पर कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अपराधियों में हड़कंप मच गया है।