उद्घाटन मैच में छतौना लायंस ने मीरपुर सुपर किंग्स को हराया
उद्घाटन मैच में छतौना लायंस ने मीरपुर सुपर किंग्स को हराया

गौड़ की आवाज विजय वर्मा जयसिंहपुर सुलतानपुर जिले के क्षेत्र में पांच जनवरी से चल रहे नेशनल क्रिकेट सीजन _4 के उद्घाटन मैच में छतौना लायंस ने मीरपुर सुपर किंग्स को तीन विकेट से हरा दिया। छतौना लायंस ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्र आरक्षण करने का फैसला किया जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मीरपुर सुपर किंग्स ने निर्धारित 12 ओवर के मैच में 9 विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए जिसमें जितेंद्र पांडे गोलू ने सर्वाधिक 20 गेंद पर 14 रन बनाए। छतौना लाइंस की तरफ से प्रियांशु पांडे ने अपने निर्धारित तीन ओवर की स्पेल में 11 रन देकर तीन विकेट लिया। 63 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए छतौना लायंस ने 10.01 ओवर में 7 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया छतौना लायंस की तरफ से अर्पित यादव ने 14 गेंद में 19 रन की पारी खेली। एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच रोमांचक दौर में पहुंचेगा लेकिन पंकज वर्मा के आठ गेंद में 12 रन की पारी के बदौलत लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया। इस मौके पर यहां संरक्षक प्रधान प्रतिनिधि डब्लू पांडे व महेंद्र शुक्ला के अलावा आयोजक समिति के सभी सदस्य ,बृजेश शुक्ला, दीप नारायण बर्मा,नजफहैदर सहित सैकड़ो की संख्या में दर्शक उपस्थित थे।