महिला डाक्टर हत्याकांड, बंग्लादेश को लेकर चिकित्सक संघ के संयोजन में चिकित्सक व प्रबुद्ध जनों ने निकाला मौन जूलूस
महिला डाक्टर हत्याकांड, बंग्लादेश को लेकर चिकित्सक संघ के संयोजन में चिकित्सक व प्रबुद्ध जनों ने निकाला मौन जूलूस

गौड़ की आवाज ब्यूरो सुल्तानपुर के कादीपुर में बंगाल कोलकाता में महिला डाक्टर डॉ मौमिता देबनाथ के साथ हुई हैवानियत के विरोध व बांग्लादेश में हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार को लेकर चिकित्सक संघ प्रबुद्ध समाज के लोगों ने अपना विरोध दर्ज कराया। कादीपुर ब्लॉक परिसर से पटेल चौक तक मौन जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया। चिकित्सक संघ के संयोजक डॉ मंगला प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि आज हम सब अपनी जान को खतरे में डाल कर दूसरों के जान की रक्षा करने में कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य है कि हम स्वयं ही सुरक्षित नहीं है। पश्चिम बंगाल में हमारी महिला डॉक्टर मौमिता देबनाथ के साथ हुई लोमहर्षक घटना ने सबको हिला दिया है। हमारी सरकारें हमारी सुरक्षा व हमारी बेटियों को लेकर बड़े बड़े दावे करती हैं ऐसी घटनाओं को देखकर सब झूठा लगता है। आज वर्ग विशेष के लोग बंग्लादेश में किस तरह अराजकता फैला रहे हैं यह किसी से छुपा नहीं है वहां जीवन का कोई भरोसा ही नहीं है।यह सभी लोग हुए शामिल कादीपुर के गणमान्य लोग हम चिकित्सकों के साथ मिलकर मौन जुलूस निकाला और अपना विरोध प्रधानमंत्री को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी उत्तम तिवारी को को सौंपकर दर्ज कराया है।इस मौके पर चिकित्सक संघ अध्यक्ष डॉ जेबी सिंह, महामंत्री डॉ सीएल श्रीवास्तव, सन्त तुलसीदास पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ इन्दुशेखर उपाध्याय, कादीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जयसवाल व पूर्व प्रमुख श्रवण मिश्र, बार एसोसिएशन कादीपुर के अध्यक्ष दिनेश कुमार शुक्ल, डॉ सिद्धार्थ श्रीवास्तव, व्यापार मण्डल अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल सहित मौन जुलूस में अनेक डाक्टर, शिक्षाविद्, अधिवक्ता तथा समाज के जागरूक बुद्धजीवियों ने हिस्सा लिया।