
न्यूज रिपोर्टर ने करियादेह तिराहे पर की चुनावी चौपाल,
चुनावी चौपाल में सोई ग्राम का युवक बोला हम तो रामनिवास रावत को ही वोट देंगे,
गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से रिपोर्टर ने रास्ते से गुजरते युवक से पूछा किसे वोट देंगे युवक ने कहा में तो मोदी समर्थक हूं इसलिए बीजेपी को ही वोट दूंगा गोरस का युवक बोला हमारे ग्राम को राजस्व ग्राम का दर्जा मिलेगा इसलिए में बीजेपी को वोट दूंगा,65 वर्षीय बुजुर्ग ने कहा भाजपा सरकार से लाभ ले रहा हूं पेंशन मिल रही है किसान सम्मान निधि भी मिल रही है, पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला,फिर भी बीजेपी को ही वोट दूंगा,कुछ आदिवासी मतदाता बोले समय आने पर वोट देंगेआदिवासी युवक बोला में तो कांग्रेस पार्टी को ही वोट दूंगा नीची राहरोन का युवक बोला भाई साहब में तो हमेशा से ही बीजेपी को बोट देता आ रहा हूं
अब भी बीजेपी प्रत्याशी को वोट दूंगा