*शहर के डिवाइडर पर कारों का शो रूम अतिक्रमण से एम्बुलेंस के ड्राइवरों के छूट रहे पसीने!*
*शहर के डिवाइडर पर कारों का शो रूम अतिक्रमण से एम्बुलेंस के ड्राइवरों के छूट रहे पसीने!*

सुल्तानपुर//चौक का अतिक्रमण देखकर अस्पताल के एंबुलेंस के ड्राइवर हाँफने लगे हैं।कॉलर पर चौक नाम सुनते ही जीवनदायिनी एम्बुलेंस को अस्थमा का अटैक पड़ रहा है! अब कोई भी एंबुलेंस संचालक जल्दी हिम्मत नहीं करता कि वह चौक क्षेत्र में एंबुलेंस लेकर घुस जाए ।।इतना ही नहीं शहर के नागरिक भी अपनी चौपाहियां वाहन लेकर आ- जा नहीं सकते? उन्हें भयंकर अवरोध का सामना करना पड़ता है !शहर के बीच डिवाइडर पर अब लग्जरी गाड़ियां खड़ी होती है! चार पहिए की संख्या इतनी है लगता है कि यह कोई शोरूम से निकाल कर बाजार में बिकने के लिए खड़ी हैं।लेकिन यह स्थानीय गाड़ी मालिकों के वाहन हैं। जिन्हें किसी का खौफ नहीं ।।उन्हें सिर्फ सिस्टम कोसना आता है।बताया जाता है कि ज्यादातर व्यवसाई शहर के डिवाइडर को स्टोर रूम और पार्किंग की तरह इस्तेमाल करने लगे हैं।यह स्थिति बद से बद्दतर हो गई है। स्कूल छूटने पर जाम भी लगता है।जहां गाड़ी में बच्चे ओवन की तरह जल भुन जाते हैं क्योंकि डिवाइडर पर अवैध दुकानें और पार्किंग बन गई । हर कोई अपना बिजनेस नगर पालिका की पटरी पर शुरू कर दिये हैं। लेकिन कोई जिम्मेदार इसके लिए आगे कदम नहीं बढ़ता है।